Israeli attack Gaza: गाजा में हमास के खिलाफ लंबे समय से इजराइल जंग छेड़े हुए है. इसके चलते गाजा पट्टी तबाह हो चुकी है. आंकड़ों की मानें तो गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के सैन्य अभियान में 45,400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं करीब 23 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. बीते 1 साल से चल रही इस जंग ने गाजा को खंडहर में बदल दिया है. जो लोग यहां के शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं, वे नरक जैसा जीवन जी रहे हैं. हाल ही में सर्दी के कारण मासूम बच्‍चे की मौत की खबर आई है. अब इजराइली सुरक्षा बलों ने गाजा की एक हॉस्पिटल पर कब्‍जा कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: रनवे पर फिसलता चला गया विमान, बाड़ से टकराकर बना आग का गोला, अब तक 120 लोगों की मौत, दहला देगा Video


हमास हॉस्पिटल से चला रहा कमांड सेंटर


इजरायली सुरक्षा बलों ने नॉर्थ गाजा स्थित कमाल अदवान हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हुस्साम अबू सफिया सहित 240 से अधिक फिलिस्तीनियों को हिरासत में लिया है. इसमें दर्जनों मेडिकल कर्मचारी शामिल हैं. इजराइली सेना का कहना है कि हमास अपने सैन्‍य अभियानों के लिए इस हॉस्पिटल का इस्‍तेमाल कमांड सेंटर के तौर पर कर रहा था. साथ ही गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध हमास के आतंकवादी हैं. इससे पहले इजराइली सेना ने इस हॉस्पिटल पर छापा मारने का वीडियो जारी किया था.


यह भी पढ़ें: दुनिया लड़-मर रही पर इन देशों के पास सेना ही नहीं, फिर कैसे करते हैं अपनी रक्षा?


हमास ने खारिज किया इजराइल का दावा


इधर हमास ने इजरायल के इस दावे को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया है. साथ ही कहा है कि हमास का कोई भी लड़ाका अस्पताल में नहीं था. हालांकि हमास ने 240 गिरफ्तारियों पर कोई टिप्पणी अब तक नहीं की है.


यह भी पढ़ें: चीन के इस बांध ने धरती पर डाला इतना बोझ, कम हो गई पृथ्‍वी के घूमने की रफ्तार, दोनों ध्रुव अपनी जगह से खिसक गए


मरीजों को किया रेस्‍क्‍यू


इजराइली सेना ने कहा कि कमाल अदवान हॉस्पिटल में यह ऑपरेशन चलाने से पहले 350 मरीजों और चिकित्सा कर्मियों को अस्पताल से रेस्क्यू किया गया था, जबकि अन्य 95 को स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के समन्वय से ऑपरेशन के दौरान इंडोनेशियाई अस्पताल में पहुंचाया गया. वहीं गाजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि अब वे अदवान हॉस्पिटल पहुंच रहे मरीजों को दूसरे अस्‍पतालों में भेज रहे हैं.


बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले से यह युद्ध शुरू हुआ था, जिसमें गाजा को भरी नुकसान हुआ. 45 हजार फिलिस्‍तीनी मारे गए वहीं 1,200 इजरायली मारे गए थे और 251 लोगों को हमास द्वारा बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया.