Israel and Hamas released each other hostages: करीब 7 हफ्ते से इजरायल- हमास के बीच चल रही जंग फिलहाल 4 दिनों के लिए थम गई है. अमेरिका और कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते में दोनों देशों ने एक-दूसरे के बंधक और कैदी लौटाने का फैसला किया है. फैसले पर अमल करते हुए हमास ने शुक्रवार को 24 बंधकों को इजिप्ट के हवाले कर दिया, जिन्हें बाद में इजरायल पहुंचा दिया गया. इसके बदले में इजरायल ने वेस्ट बैंक की जेल में बंद 39 फिलीस्तीनी कैदियों को भी रिहा कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमास ने छोड़े 24 बंधक


बंधकों की इस अदला-बदली के बारे में कतर के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी शेयर की. मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने ट्वीट करके बताया, 'हम पुष्टि करते हैं कि मानवीय संघर्ष विराम समझौते तहत गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए 24 नागरिकों को छोड़ दिया गया. इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 



थाईलैंड के 10 बंधक भी छूटे


माजिद अल-अंसारी ने आगे बताया, इस समझौते के तहत छोड़े गए 24 बंधकों में से 13 इजरायली, 10 थाईलैंड और एक फिलीपींस का नागरिक हैं. इन सभी बंधकों को रेड क्रॉस की एंबुलेंस में राफा क्रॉसिंग के जरिए इजिप्ट भेजा गया, जहां से इजरायली नागरिकों को उनके देश भेज दिया जा रहा है. 


किए गए रेड क्रॉस के हवाले


इससे पहले के बयानों में कहा गया था कि 13 इजरायली और 12 थाई बंधकों को रिहा किया गया है. हालांकि अंसारी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल 13 इजरायली बंधकों को ही रिहा किया गया है. इनमें से कुछ दोहरे नागरिक हैं, साथ ही 10 थाई नागरिक और एक फिलिपिनो नागरिक भी हैं. इस बारे में 
रेड क्रॉस की ओर से भी बयान जारी किया गया. रेड क्रॉस ने अपने बयान में कहा, 'हमें 24 बंधकों की सुरक्षित रिहाई की पुष्टि करते हुए राहत महसूस हो रहा है.'


'हमें बंधकों की रिहाई से राहत'


इससे पहले के बयानों में कहा गया था कि 13 इजरायली और 12 थाई बंधकों को रिहा किया गया है. हालांकि अंसारी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल 13 इजरायली बंधकों को ही रिहा किया गया है. इनमें से कुछ दोहरे नागरिक हैं, साथ ही 10 थाई नागरिक और एक फिलिपिनो नागरिक भी हैं. इस बारे में 
रेड क्रॉस की ओर से भी बयान जारी किया गया. रेड क्रॉस ने अपने बयान में कहा, 'हमें 24 बंधकों की सुरक्षित रिहाई की पुष्टि करते हुए राहत महसूस हो रहा है.'


वेस्ट बैंक से 39 फिलीस्तीनी कैदी हुए रिहा


उधर यरूशलेम के उत्तर में वेस्ट बैंक में स्थित ओफ़र जेल से भी 39 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया गया. समझौते के तहत इजरायल को अपनी जेलों में बंद 150 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा करना है. शुक्रवार को रिहा हुए 39 फिलीस्तीनी कैदियों में महिलाएं और किशोर भी हैं. उन कैदियों की आगवानी करने के लिए काफी संख्या में फिलीस्तीनी जेल के बाहर इकट्ठे हो गए, जिन्हें दूर भगाने के लिए इजरायली पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े.