रोम: अवैध तरीके से यूरोप पहुंचने के प्रयास में नौकाओं में सवार होकर भूमध्यसागर के रास्ते आने वाले आव्रजकों में से 5,800 को इस सप्ताहांत पर सुरक्षित बचाया गया है। इनमें से 2,150 से ज्यादा आव्रजकों को आज बचाया गया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस आशय की जानकारी इटली के तटरक्षकों ने दी। इस सप्ताहांत में सबसे ज्यादा लोगों को बचाया गया है। इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को 6,000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया था।


तटरक्षकों ने बताया कि अपने देश की समस्याओं के कारण भागकर यूरोप पहुंचने का प्रयास कर रहे सभी लोग यहां पहुंच नहीं पाते हैं। आज ही आठ आव्रजकों के शव नौका में पाए गए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी मौत कैसे हुई। दो अन्य लोग बचाव दलों तक पहुंचने की कोशिश में समुद्र में छलांग लगाने के बाद डूब गए।