Howdy Modi: NRG स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर बोला हमला
अमेरिका के ह्यूस्टन (Huston) में आज रात भारतीयों का सबसे बड़ा शो हाउडी मोदी (Howdy Modi) पूरे जश्न के साथ समाप्त हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और पीएम मोदी के संबोधन का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति ट्रंप ने 50 हजार भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित किया.
अमेरिका के ह्यूस्टन (Huston) में आज रात भारतीयों का सबसे बड़ा शो हाउडी मोदी (Howdy Modi) पूरे जश्न के साथ समाप्त हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और पीएम मोदी के संबोधन का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति ट्रंप ने 50 हजार भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित किया. NRG स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोला.
नवीनतम अद्यतन
स्टेडियम से बाहर निकले पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में NRG स्टेडियम में लोगों ने जमकर मनाया जश्न
दुनिया के दो ताकतवर नेताओं ने हाथ हिलाकर किया NRG स्टेडियम में आए लोगों का अभिवादन
NRG स्टेडियम में आए लोगों के अभिवादन के लिए परिक्रमा लगा रहे हैं पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप
संबोधन के बाद मंच से नीचे उतरे मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप से की बात
संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने जताया सभी का आभार
आप देश से दूर हैं, लेकिन आपका देश आपसे दूर नहीं है: पीएम मोदी
ट्रंप भी ऑर्ट ऑफ नेगोशिएशन में महारथी हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया
राष्ट्रपति ट्रंप मुझे 'कठोर सौदेबाज' कहते हैं: पीएम मोदी
भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं, हमने नए challenges तय करने की और उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है: पीएम मोदी
भारत आज चुनौतियों को टाल नहीं रहा, चुनौतियों से टकरा रहा है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सुनाई अपनी कविता की पंक्तियां- "वो जो मुश्किलों का अंबार है, वही तो मेरे हौंसले की मीनार है"
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप मजबूती के साथ खड़े हैं: पीएम मोदी
अमेरिका, मुंबई हमले के साजिशकर्ता पाकिस्तान में पाए गए: पीएम मोदी
आतंकवाद के खिलाफ ग्लोबल लड़ाई का वक्त आ गया है: पीएम मोदी
डोनाल्ड ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर बोला हमला
कश्मीर में अलगाववादी ताकतें सिर उठा रही थीं: पीएम मोदी
अनुच्छेद 370 की वजह से कश्मीर में आतंकवाद था: पीएम मोदी
भारत ने आर्टिकल 370 को फेयरवेल दे दिया: पीएम मोदी
देश के सामने 70 सालों से एक और चुनौती थी, भारत ने उस चुनौती को भी कुछ दिन पहले फेयरवेल दे दिया: पीएम मोदी
3.5 लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियों को फेयरवेल दे दिया: पीएम मोदी
भारत ने भ्रष्टाचार को भी फेयरवेल दे दिया: पीएम मोदी
वर्षों से पुराने और बेकार पड़े कानूनों को फेयरवेल दे दिया: पीएम मोदी
पहले टैक्स रिटर्न भरने और रिटर्न पाने में महीनों लग जाते थे: पीएम मोदी
अब 24 घंटे में नई कंपनी बन जाती है: पीएम मोदी
न्यू इंडिया के लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं: पीएम मोदी
आज दुनिया में सबसे सस्ता डाटा भारत में उपलब्ध है: पीएम मोदी
भारत आज तेज गति से विकास कर रहा है: पीएम मोदी
न्यू इंडिया के लिए हमारा मुकाबला किसी और से नहीं खुद से है: पीएम मोदी
हमारा लक्ष्य ऊंचा है और हमारी उपलब्धि उससे भी ऊंची है: पीएम मोदी
हम खुद को चुनौती दे रहे हैं और खुद को बदल रहे हैं: पीएम मोदी
2019 का लोकसभा चुनाव ऐसा चुनाव था जिसने भारतीय लोकतंत्र का परचम पूरी दुनिया में लहरा दिया, इस चुनाव में 61 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया, जो करीब अमेरिका की कुछ आबादी का दोगुना है: पीएम मोदी
'संकल्प से सिद्धी' आज भारत का सबसे बड़ा नारा: पीएम मोदी
आज भारत का सबसे बड़ा मंत्र है, सबका साथ सबका विकास: पीएम मोदी
धैर्य हिन्दुस्तानियों की पहचान है: पीएम मोदी
अलग-अलग भाषा, अलग-अलग पंथ, वेशभूषा भारत को विशेष बनाते हैं: पीएम मोदी
विविधता में एकता हमारी धरोहर है, विशेषता है: पीएम मोदी
मोदी ने अलग-अलग भाषाओं में कहा, 'भारत में सब अच्छा है'
मैं हर भारतीय की तरफ से यहां मौजूद सब लोगों का स्वागत करता हूं: पीएम मोदी
हाउडी मोदी का जवाब यही है कि भारत में सब अच्छा है, सब चंगा सी: पीएम मोदी
मोदी अकेला कुछ नहीं है, मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला साधारण व्यक्ति हूं: पीएम मोदी
यह 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान है: पीएम मोदी
यहां आने पर खुशी बयान करने के लिए शब्द नहीं है: पीएम मोदी
यह माहौल अकल्पनीय है: पीएम मोदी
हम यहां नई कैमिस्ट्री बनती देख रहे हैं: पीएम मोदी
हम यहां नया इतिहास बनता देख रहे हैं: पीएम मोदी
राष्ट्रपति ट्रंप आपका बहुत-बहुत शुक्रिया: पीएम मोदी
भारत के लिए सीमा सुरक्षा बेहद जरूरी है: डोनाल्ड ट्रंप
भारत और अमेरिका के लिए अवैध प्रवासियों की समस्या बड़ी है : डोनाल्ड ट्रंप
आतंकवाद पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करेंगे: डोनाल्ड ट्रंप
इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए भारत-अमेरिका का रक्षा सहयोग मजबूत करेंगे: डोनाल्ड ट्रंप
पिछले एक साल में भारत को क्रूड ऑयल का निर्यात 400% बढ़ा है: डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी क्या आप मुझे खेलों को देखने का मौका देंगे: डोनाल्ड ट्रंप
अगले हफ्ते भारत में NBA खेलों का आयोजन हो रहा है: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में भारत के बढ़ते निवेश का स्वागत करते हैं: डोनाल्ड ट्रंप
भारत का बाजार तेजी से बढ़ रहा है: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी कंपनियों ने रोजगार बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई: डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी मैं आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं: डोनाल्ड ट्रंप
भारतीय अमेरिकी समुदाय हमारे देश को लगातार मजबूत कर रहा है: डोनाल्ड ट्रंप
दोनों देश अर्थव्यवस्था के मामले में नए कीर्तिमान बना रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप
अर्थव्यवस्था और रोजगार की दिशा में भारत और अमेरिका अच्छा काम कर रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप
भारत और अमेरिका दोनों नौकरशाही को कम कर विकास के काम कर रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी की अगुआई में भारत तरक्की कर रहा है: डोनाल्ड ट्रंप
भारत और अमेरिका का संविधान एक ही शब्द से शुरू होता है 'We The People': डोनाल्ड ट्रंप
इस असाधारण कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद: डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं: डोनाल्ड ट्रंप
प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी को दोबारा चुने जाने की बहुत-बहुत बधाई: डोनाल्ड ट्रंप
मैं ह्यूस्टन में इस कार्यक्रम में आकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं: डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू किया अपना संबोधन
अबकी बार दिवाली ट्रंप के लिए खुशियां लेकर आए: पीएम मोदी
भारत और अमेरिका की दोस्ती नई ऊंचाई पर: पीएम मोदी
व्हाइट हाउस में भारत का सबसे सच्चा और ईमानदार दोस्त: पीएम मोदी
राष्ट्रपति ट्रंप का इस कार्यक्रम में होना मेरे लिए सम्मान की बात: पीएम मोदी
Howdy Modi कार्यक्रम के मंच से पीएम मोदी बोले- अबकी बार... ट्रंप सरकार...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किसी परिचय की जरूरत नहीं: पीएम मोदी
खत्म हुईं इंतजार की घड़ियां, NRG स्टेडियम में शुरू हुआ पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी बोले- गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन, गुड मॉर्निंग अमेरिका...
गाया गया दोनों राष्ट्रों का राष्ट्रगान, जल्द होगा पीएम मोदी का संबोधन
मंच पर पहुंचे पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
लोग बेसब्री से कर रहे हैं मोदी और ट्रंप का इंतजार
मंच की तरफ बढ़ रही है मोदी-ट्रंप की जोड़ी
NRG स्टेडियम में हुई मोदी-ट्रंप की हुई मुलाकात, भारतीय संस्कृति में किया गया स्वागत
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत
ह्यूस्टन: NRG स्टेडियम में पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, गाड़ी से उतरे
सेट हो चुका है Howdy Modi कार्यक्रम का मंच, कुछ ही देर में मंच पर होंगे पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप
अगले 10 मिनट में ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम पहुंच सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा, "पीएम मोदी बहुत ही सम्मानित हैं. उन्होंने एक रिकॉर्ड संख्या में जीत हासिल की है. सबसे बड़ी चुनावी जीत है. वह बहुत लोकप्रिय हैं. वह हमारे और मेरे लिए बहुत अच्छे हैं. भारत के लोग ट्रंप से प्यार करते हैं. अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोगों के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं".
ट्रंप ने विदेशी मीडिया (APTN) से कहा, "मुझे भारत से प्यार है".
एयरफील्ड में एक त्वरित अघोषित स्टॉप के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेशी मीडिया (APTN) से आज की इवेंट के बारे में बात की
Howdy Modi कार्यक्रम को मैरीलैंड के डेमोक्रेट सांसद स्टेनी होयर कर रहे हैं संबोधित
थोड़ी देर में होगा पीएम मोदी का संबोधन
अमेरिका में कश्मीरी पंडितों ने काटा 370 लिखा केक
मंच से पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन, लग रहे हैं मोदी-मोदी के नारे
NRG स्टेडियम में पीएम मोदी को देख खड़े हुए लोग, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया गया स्वागत
ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने लोगों को किया संबोधित
ह्यूस्टन: थोड़ी देर में मंच पर पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी
ह्यूस्टन: NRG स्टेडियम में लगे मोदी-मोदी के नारे
पीएम मोदी ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में Howdy Modi कार्यक्रम में पहुंचे
पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट का दिया जवाब, लिखा- बिलकुल यह शानदार दिन होगा
पीएम मोदी की इस 'छोटी' सी बात ने स्वच्छता की 'बड़ी' मिसाल दी
रंगारंग कार्यक्रम से हुआ Howdy Modi कार्यक्रम का आगाज
पाकिस्तान के लोगों ने Zee News को बताया कि बलोचिस्तान में किस तरह पाकिस्तान सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है. वह बता रहे हैं कि बहुत से लोग मिसिंग हैं.
पाकिस्तान के लोग पीएम मोदी से मदद मांग रहे हैं. लोगों के हाथ में 'फ्री बलोचिस्तान' के पोस्टर हैं.
पाकिस्तान के लोगों ने Zee News से कहा, "पाकिस्तान टेरर कंट्री है, जिस तरह बंग्लादेश बना था उसी तरह सिंधुदेश और बलोच की आजादी चाहते हैं."
पाकिस्तान के लोग 'सिंधुदेश' और 'बलोच फ्री' के पोस्टर लेकर पहुंचे NRG स्टेडियम
लोग US और INDIA के झंडे ले रखे हैं, भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं
NRG स्टेडियम में एक आदमी गांधी जी की वेशभूषा में आया है
Howdy Modi कार्यक्रम के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट. लिखा- ह्यूस्टन में दोस्त मोदी के साथ रहूंगा.
ह्यूस्टन में #HowdyModi कार्यक्रम में दिख रहा भारतीयों का उत्साह
NRG स्टेडियम में शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, Howdy Modi कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तमाम भारतीय
8.30 बजे ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम पहुंचेंगे पीएम मोदी
Howdy Modi कार्यक्रम में रात 10 बजे होगा पीएम मोदी का भाषण
रात 9.30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे संबोधित
NRG स्टेडियम में इकट्ठा हुए भारतीय, जोश के साथ हो रहा है पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का इंतजार
NRG स्टेडियम पहुंचने के लिए उमड़ा भारतीयों का समूह, भारी ट्रैफिक से जाम हुईं ह्यूस्टन की सड़कें
ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में दिख रहा है भारतीयों का उत्साह, लोग मना रहे हैं जश्न.
NRG स्टेडियम में भारतीय गा रहे हैं देशभक्ति गाने, लोगों में दिख रहा है मोदी का जुनून. लग रहे हैं मोदी-मोदी के नारे.
ह्यूस्टन के लिए रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Howdy Modi में करीब 50 हज़ार से ज्यादा लोग जमा होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि किसी विदेशी नेता के लिए इतने लोगों को जमा होना अप्रत्याशित है.
ह्यूस्टनः अपने सात दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. ह्यूस्टन में होने वाले उनके 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए एनआरजी स्टेडियम में स्टेज भी सज चुका है. ऐसे में एक महिला ने अपने लिए हैदराबाद से एक स्पेशल साड़ी डिजाइन कराई है. इस साड़ी में महिला ने 'HOWDY MODI' लिखवाया है.
पीएम मोदी के संबोधन से पहले NRG स्टेडियम में जश्न मना रहे हैं भारतीय
न्यूयॉर्क: कश्मीरी पंडितों ने फैसले के स्वागत के साथ जश्न मनाया. एक स्पेशल बड़ा सा केक जिस पर 370 लिखा था, उसको काटा गया. बुजुर्ग और बच्चों ने मिलकर काटा केक.
कश्मीरी पंडित, जो न्यूयॉर्क में और उसके आसपास रह रहे हैं, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने की खुशी में पेंसिल्वेनिया के वेकेशन पार्क में इकट्ठा हो कर इन्ज्वॉय कर रहे हैं.
ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में जश्न मना रहे हैं भारतीय
व्हाइट हाउस से बाहर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, थोड़ी देर में ह्यूस्टन के लिए होंगे रवाना.
लोग अपने-अपने ग्रुप के साथ काफी कलरफुल कपड़ों में आए हुए हैं. लोग डांस कर रहे हैं और देशभक्ति नारे लगा रहे हैं. ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाच रहे हैं लोग.
कार्यक्रम के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी आए हुए हैं. लोगों ने HOWDY MODI की टी-शर्ट्स भी पहनी हुई हैं.
लोग पीएम मोदी से कश्मीर के बारे में सुनना चाहते हैं. लोग अपने साथ इंडियन फ्लैग लेकर आए हैं. इंडिया की प्रोग्रेस से लोग काफी खुश हैं.
लोग भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.
लोग घर से बाहर निकल आए हैं. गाड़ियों की लंबी कतार है. 150 बस को लोगों को लाने के लिए रखा गया है.
स्टेडियम के बाहर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. अभी अंधेरा है. इंडियंस वहां पहुंच गए हैं. लोग पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं और काफी excited हैं. यह इंडिया के लिए बहुत बड़ी डिप्लोमेटिक जीत है. लोग वहां जय हिन्द के नारे लगा रहे हैं.