PM Modi US Visit Live Update: अमेरिका में दिग्गज कंपनियों के CEO के साथ PM मोदी ने की मुलाकात
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिनों के दौरे पर अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन पहुंच (PM Narendra Modi US Visit) गए हैं, जहां एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के सैकड़ों लोगों ने किया जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी भारतीय समयानुसार तड़के करीब 3.30 बजे वाशिंगटन पहुंचे और एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों से हाथ मिलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर रहे हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री से भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.
नवीनतम अद्यतन
'सोलर मैन्युफैक्चरिंग का बेहतरीन अवसर'
मीटिंग के बाद फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार ने कहा, 'स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री मोदी नेतृत्व में इंडस्ट्रियल पॉलिसी के साथ-साथ व्यापार नीति में एक मजबूत संतुलन बनाने के लिए काम किया है. यह भारत में मैन्युफैक्चरिंग स्थापित करने के लिए फर्स्ट सोलर जैसी कंपनियों के लिए एक आदर्श अवसर है.'फर्स्ट सोलर के सीईओ से मुलाकात
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार के साथ भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर चर्चा की. सीईओ ने PLI योजना के तहत सोलर प्लांट इक्वीपमेंट के निर्माण पर चर्चा की, जिसमें 'थीन फिल्म टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल किया जाता है.'इनोवेशन में निरंतर निवेश पर चर्चा'
पीएम मोदी से मीटिंग के बाद एडोब के चेयरमैन ने कहा, 'भारत में विस्तार कैसे किया जाए, इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के बारे में जानकर हमेशा बहुत खुशी होती है. जिन प्रमुख विषयों पर हमने बात की उनमें इनोवेशन में निरंतर निवेश एक था. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी आगे बढ़ाने का तरीका है.Adobe के चेयरमैन से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एडोब (Adobe) के चेयरमैन शांतनु नारायण से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत में चल रही गतिविधियों और भविष्य में निवेश की योजनाओं पर अपनी विचार रखे. साथ ही युवाओं को स्मार्ट शिक्षा देने और प्रदान करने और रिसर्च को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी के महत्व पर बातचीत की. उन्होंने भारतीय युवाओं द्वारा संचालित स्टार्ट-अप क्षेत्र पर भी अपनी बातें रखीं.'ये एक बेहतरीन मीटिंग रही'
पीएम मोदी से मीटिंग के बाद क्रिस्टियानो आर. आमोन ने कहा, 'यह एक बेहतरीन मीटिंग रही. हमें भारत के साथ साझेदारी पर गर्व है. हमने 5G पर बात की. हमने न केवल भारत में घरेलू उद्योग को आगे बढ़ाने पर बात की बल्कि भारत से टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट पर भी चर्चा की.'भारत में 5G के फील्ड में काम करने की इच्छा
क्रिस्टियानो आर. आमोन से बातचीत के दौरान PM मोदी ने भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले व्यापक अवसरों पर प्रकाश डाला. उन्होंने भारत में हाई-टेक सेक्टर में निवेश के अवसरों पर बात की. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकॉम मैन्युफैक्चरिंग PLI योजनाओं के बारे में बताया. क्रिस्टियानो आर. जिसके बाद आमोन ने भारत के साथ 5G और अन्य क्षेत्रों में काम करने की इच्छा व्यक्त की.Qualcomm कंपनी के CEO से पीएम मोदी की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन डीसी के होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में क्वालकॉम के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टियानो आर अमोन (Cristiano R Amon) से मुलाकात की.
इन कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी प्रौद्योगिकी, आईटी क्षेत्र से लेकर वित्त, रक्षा और नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच शीर्ष अमेरिकी सीईओ के साथ अलग-अलग बैठकें करने के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. इन मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में एडोब के शांतनु नारायण, जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल, क्वालकॉम के क्रिस्टियानो ई एमन, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमर और ब्लैकस्टोन के ए श्वार्जमैन शामिल हैं.
कमला हैरिस, जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका की यात्रा के पहले दिन गुरुवार को आठ बैठकें करने का कार्यक्रम है, जिसमें अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात भी शामिल है. व्हाइट हाउस में हैरिस से मुलाकात के अलावा प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों क्रमश: स्कॉट मॉरिसन और योशिहिदे सुगा के साथ दो द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
30 प्रीडेटर ड्रोन का होगा सौदा
भारत की सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए अमेरिका से 30 प्रीडेटर ड्रोन (30 Predator Drones) खरीदने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 23 सितंबर को वॉशिंगटन में चार शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ सशस्त्र ड्रोन निर्माता जनरल एटॉमिक्स के प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारतीय समय के अनुसार आज (23 सितंबर) शाम 7 बजे शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करने वाले हैं.
पीएम मोदी का अमेरिका में आज का कार्यक्रम
- पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे (Narendra Modi US Visit) के पहले दिन भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजकर 10 मिनट पर 'ग्लोबल' CEO के साथ बिजनेस मीटिंग करेंगे.
- प्रधानमंत्री मोदी रात 11 बजे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. ये बैठक करीब 45 मिनट चलेगी.
- पीएम मोदी भारतीय समय के अनुसार रात 12.45 बजे अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मीटिंग करेंगे. ये मुलाकात 1 घंटे चलेगी.
- प्रधानमंत्री भारतीय समय के अनुसार सुबह 3 बजे (24 सितंबर) जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे के साथ मीटिंग करेंगे. पीएम मोदी और योशिहिदे के बीच ये मीटिंग 45 मिनट चलेगी.
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के मायने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका पहुंच गए हैं और इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के कई बड़े नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत को मिलाकर बने. क्वाड की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे और संयुक्त राष्ट्र में भाषण भी देंगे. कोरोना वायरस और अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद दुनिया में भारत की भूमिका क्या होगी? लेकिन पहले आपको तीन पॉइंट में ये बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका रवाना से पहले क्या कहा
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वो इस दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इनमें चीन और अफगानिस्तान का मुद्दा भी हो सकता है.
- प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मिलेंगे. कमला हैरिस के साथ ये उनकी पहली मुलाकात होगी, जिसमें साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग को लेकर दोनों नेता चर्चा करेंगे.
- क्वाड की बैठक में Indo Pacific Region पर चर्चा होगी. क्वाड चार देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका का समूह है और वैश्विक कूटनीति के लिहाज से ये चीन के खिलाफ एक बड़ा मंच बन सकता है.
अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का ट्वीट
अमेरिका पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'अगले दो दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के पीएम योशिहिदे सुगा से मुलाकात करूंगा. क्वाड की बैठक में भाग लूंगा और दिग्गज कंपनियों के सीईओ से बात कर उन्हें भारत में आर्थिक अवसर के बारे में बताऊंगा.'
कल जो बाइडेन से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे. इसके बाद कल ही क्वाड देशों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
US की दिग्गज कंपनियों के सीईओ से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के सीईओ से करेंगे मुलाकात. इसके अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री से भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.
सुबह 3.30 बजे वॉशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिनों के दौरे पर अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन पहुंच (PM Narendra Modi US Visit) गए हैं, जहां एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के सैकड़ों लोगों ने किया जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी भारतीय समयानुसार तड़के करीब 3.30 बजे वॉशिंगटन पहुंचे और एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों से हाथ मिलाया.