बांग्लादेश से लगे बॉर्डर पर क्यों मची है हलचल? इस्कॉन के सदस्यों के साथ...
Bangladesh News: बांग्लादेश में हालात खराब हैं और भारत-बांग्लादेश की सीमा पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. यहां लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं.
Bangladesh Latest News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों का सिलसिला नहीं रुक पा रहा है. इस बीच भारत बांग्लादेश की सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों की लंबी लाइनें लग गई हैं. ये लोग वापस अपने घर जाना चाहते हैं. सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिक पेट्रापोल सीमा के जरिए बांग्लादेश वापस जा रहे हैं, उन्हें डर है कि राजनीतिक उथल-पुथल के कारण सीमा बंद हो सकती है. हालांकि बीएसएफ अधिकारी सीमा बंद होने की बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन वे इस बात को लेकर सतर्क हैं कि अवैध घुसपैठ ना हो. उधर बांग्लादेश ने इस्कॉन के सदस्यों को भारत आने से रोक दिया है.
स्थिति तनावपूर्ण, परिजनों के साथ रहना चाहते हैं लोग
जाहिर है बांग्लादेश में स्थितियां तनावपूर्ण हैं और उसका असर उन लोगों पर भी है जो किसी काम के चलते भारत आए थे. वे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं से पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन इन स्थितियों में अपने परिवार से दूर नहीं रहना चाहते हैं और वापस बांग्लादेश जाना चाहते हैं. 45 वर्षीय स्कूल टीचर सुधारानी मंडल उत्तर 24 परगना में पेट्रापोल सीमा चेक-पोस्ट के आव्रजन काउंटर पर अपने दस्तावेजों की जांच कराने के बाद बांग्लादेश जा रही हैं.
वह कहती हैं, ''मुझे पता है कि वहां हिंदुओं पर बेरहमी से हमले हो रहे हैं. मुझे नहीं पता कि मेरा क्या होगा. लेकिन मुझे अपने परिचार के पास लौटना होगा. बेहतर है कि भारत-बांग्लादेश सीमा सील होने से पहले कानून बना दिए जाएं.''
सीमा सील होने का डर
सीमा सील होने के डर से ढाका, कॉक्स बाजार, मीरपुर, रंगपुर, कुश्तिया, करीमगंज और चटगांव आदि के यात्री और व्यापारी बांग्लादेश जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय पेट्रापोल सीमा पर बड़ी तादाद में इकट्ठे हुए हैं. वे जल्द वापस जाना चाहते हैं कि कहीं सीमाएं सील ना हो जाएं. जबकि बीएसएफ ने साफ किया है कि जिन लोगों के पास यात्रा के लिए वैध दस्तावेज हैं, उनके लिए सीमाएं खुली हैं. हां, लेकिन अवैध घुसपैठ के प्रयासों को रोका जाएगा. "
इस्कॉन के सदस्यों को भारत नहीं आने दे रहा बांग्लादेश
भारत से बांग्लादेश के नागरिक आराम से जा रहे हैं लेकिन बांग्लादेश इस मामले में भी गड़बड़ी कर रहा है. जिन लोगों के पास भारत आने के जरूरी और वैध डॉक्यूमेंट्स हैं, उन्हें भी बांग्लादेश की सीमा पार करके भारत नहीं आने दिया जा रहा है.
यात्रा के लिए वैध दस्तावेज रखे इस्कॉन के दर्जनों सदस्यों को बांग्लादेश की इमिग्रेशन पुलिस ने बेनापोल सीमा से वापस भेज दिया. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार इमिग्रेशन पुलिस के प्रभारी अधिकारी इम्तियाज अहसानुल कादिर भुइयां ने कहा, ''हमने पुलिस की विशेष शाखा से परामर्श किया और हमें उच्च अधिकारियों से निर्देश मिले कि उन्हें (सीमा पार करने की) अनुमति न दी जाए.''
स्पेशल गर्वनमेंट परमिशन नहीं
भुइयां ने बताया कि इस्कॉन के सदस्यों के पास कथित तौर पर वैध पासपोर्ट और वीजा थे, लेकिन उनके पास यह यात्रा करने के लिए जरूरी ''विशिष्ट सरकारी अनुमति'' नहीं थी.
धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने आ रहे थे भारत
विभिन्न जिलों से आए इस्कॉन के 54 श्रद्धालुओं को चौकी से वापस लौटा दिया गया. ये लोग भारत में हो रहे एक धार्मिक समारोह में भाग लेने निकले थे, लेकिन आव्रजन अधिकारियों ने सरकारी अनुमति न होने का हवाला देते हुए इन्हें रोक दिया.