ब्रेस्टमिल्क को लेकर महिला ने बनाया ऐसा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल!
Breast Milk Donor: दुनिया भर में कई ऐसे दानदाता हैं, जिन्होंने मानवजाति के उत्थान के लिए बहुत कुछ दान दिया है. लेकिन एक महिला ने ब्रेस्टमिल्क डोनेशन को लेकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे सुनकर आप उसे सैल्यूट करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
Breast Milk Donation Record: मां का दूध अनमोल होता है. विभिन्न धर्मों में मां के दूध के कर्ज को लेकर कहा है कि इसे पूरी जिंदगी में भी चुका पाना संभव नहीं है. अमेरिका के टेक्सास राज्य की एक महिला ने मां की ममता की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे जानकर आपका मन उसके लिए सम्मान से भर जाएगा. इतना ही नहीं इस महिला ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क किया दान
अमेरिकी राज्य टेक्सास की रहने वाली एलिसे ओगलेट्री ने 2,600 लीटर से ज्यादा ब्रेस्टमिल्क दान करके किसी व्यक्ति द्वारा सबसे ज्यादा ब्रेस्टमिल्क दान करने का रिकॉर्ड बनाया है. इस 36 वर्षीया महिला इससे पहले 2014 में 1,569.79 लीटर ब्रेस्टमिल्क दान करके रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद भी उसने नवजात शिशुओं को मां का दूध उपलब्ध कराने के लिए ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन का अपना अभियान जारी रखा और जुलाई 2023 तक कुल 2,645.58 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान किया. हालांकि इसके बाद भी वे रुकी नहीं हैं, लेकिन उसे इस मात्रा में शामिल नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: जिस चेर्नोबिल में न्यूक्लियर रेडिएशन से इंसान मर जाए, वहां 30 साल बाद मेंढक मौज काट रहे हैं! स्टडी ने चौंकाया
बेटे के जन्म के बाद चला पता
एलिसे कहती हैं कि 2010 में मेरे पहले बेटे काइल (14) के जन्म के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं जरूरत से ज्यादा दूध पैदा कर रही हूं और उसे फेंक रही हूं. तब मैंने एक नर्स से ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन करना सीखा और तब से ही मैं ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर रही हूं.
एलिसे के 2 और बच्चे हैं, केज (12) और कोरी (7). इसके अलावा वे बतौर सरोगेट मदर दूसरों के लिए बच्चा पैदा कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत मानी गई इस महिला में आखिर ऐसा क्या है?
'मेरा दिल बहुत बड़ा है'
एलिसे ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने के बाद कहा कि 'मेरा दिल बहुत बड़ा है. जाहिर है मैं अच्छे काम करने के लिए बार-बार पैसे नहीं दू सकती हूं. इसलिए मैंने ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करके दूसरों की भलाई करने का फैसला किया. अब वे स्तनपान कराने वाली अन्य महिलाओं को जागरुक करना चाहती हैं जो इस अभियान में अपना योगदान दे सकें. साथ ही वे ज्यादा ब्रेस्ट मिल्क पाने के लिए सही डाइट लें और समय पर ब्रेस्ट मिल्क पंप करें. (इनपुट:एजेंसी)