Nancy Pelosi Taiwan Visit: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने ताइवान की धरती पर कदम रखते ही ऐसा बयान दिया है जिससे चीन को मिर्ची लगना तय है. उन्होंने कहा कि USA यथास्थिति को बदलने के एकतरफा प्रयासों का विरोध करना जारी रखेगा. हमारे प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा ताइवान के जीवंत लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साझेदार को ऐसे दिया समर्थन



ताइवान के नेतृत्व के साथ हमारी चर्चा हमारे साझेदार के लिए हमारे समर्थन की पुष्टि करती है और साझा हितों को बढ़ावा देती है, जिसमें एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को आगे बढ़ाना शामिल है.


'दुनिया के पास दो विकल्प'


पेलोसी ने कहा कि ताइवान के 23 मिलियन लोगों के साथ अमेरिका की एकजुटता आज पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है, क्योंकि दुनिया निरंकुशता और लोकतंत्र के बीच एक विकल्प का सामना करती है. हमारी यात्रा ताइवान के कई कांग्रेस प्रतिनिधिमंडलों में से एक है और यह किसी भी तरह से संयुक्त राज्य अमेरिका की नीति का खंडन नहीं करता है, जो 1979 के ताइवान संबंध अधिनियम, यू.एस.-चीन संयुक्त विज्ञप्ति और छह आश्वासनों द्वारा निर्देशित है.


चीन ने किया पलटवार


ऐसे में चीन की ओर से कहा गया है कि अमेरिका गलती दोहरा रहा है. अमेरिका अंजाम भुगतने को तैयार रहे.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर