काठमांडू: नेपाल में आए भीषण भूकंप में अब तक 3200 से अधिक लोग मारे गए और 6000 से ज्यादा लोग घायल हैं। पूरे नेपाल में व्‍यापक तौर पर तबाही मची है और जानमाल समेत भारी नुकसान हुआ है। भूकंप के झटकों के चलते कई ऐतिहासिक इमारत जमींदोज हो गए। नेपाल में ऐतिहासिक पहचान के तौर पर प्रसिद्ध धरहरा मीनार भूकंप के कहर के चलते धाराशाई हो गया। इसे नेपाल का 'कुतुब मीनार' भी कहा जाता है। तस्‍वीरों में देखिये, भूकंप से पहले धरहरा मीनार किस तरह शान से खड़ा था और भूकंप के झटकों के बाद ये किस तरह धाराशाई हो गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूकंप के बाद -



भूकंप के बाद -



भूकंप के बाद -



भूकंप के बाद -