UK News: हनीमून मनाने Scotland के हिल स्टेशन गई थी महिला, वहां जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश
Horror Fall as Newlywed Bride falls to death: 31 साल की फाजिया जावेद (Fawziyah Javed) हनीमून पर अपने स्कॉटलैंड के मशहूर हिल स्टेशन Arthurs Seat गई थी. जहां एक संदिग्ध घटनाक्रम में उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
लंदन: शादी के बाद हनीमून ट्रिप (Honeymoon Trip) पर जाना किसी भी महिला के लिये एक यादगार मौका होता है. लेकिन क्या हो अगर किसी शादीशुदा महिला की मौत हनीमून ट्रिप के दौरान हो जाए. नेचुरल डेथ या हादसे में जान गई हो तो उसे भगवान की मर्जी मान लिया जाता है, वहीं संदिग्ध अवस्था (Suspicious Incident) में मौत होने पर उसे अपराध (Crime) भी माना जाता है. ठीक ऐसा मामला यूके (UK) में सामने आया जहां 31 साल की नवविवाहिता की हनीमून ट्रिप के दौरान मौत हो गई.
स्कॉटलैंड गई थी महिला
द सन वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक, फाजिया जावेद ने पिछले रविवार को शादी का रिसेप्शन धूमधाम से सेलिब्रेट करने के बाद ट्रेन से स्कॉटलैंड (Scotland) रवाना हुई थीं. इस दौरान वो गुरुवार रात 9 बजे स्कॉटलैंड के फेमस हिल स्टेशन आर्थर सीट (Arthur's Seat) पर पहुंची और कुछ ही समय बाद पहाड़ी से नीचे गिर गई. खबर मिलते ही आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग वहां पहुंचे. कई कोशिशों के बावजूद, फाजिया को नहीं बचाया (Newlywed Bride Death) जा सका.
ये भी पढ़ें- कोर्ट ने 3 लोगों को दे दी 105 साल की कड़ी सजा, किया था ऐसा क्राइम
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
फौजिया समाज सेवा (Charity Work) से जुड़ी थीं, जिन्होंने काफी देर से शादी की. स्कॉटलैंड पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के दौरान एक 27 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक 2 सितंबर को रात करीब 9 बजे महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई थी. मौके पर ही हुई मौत के इस केस को संदिग्ध माना जा रहा है.
LIVE TV