Hardeep Singh Nijjar Canada: कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है. इस फैसले में कनाडा की ही कोर्ट ने केस में शामिल चारों आरोपियों को जमानत मिल गई है. आरोपियों को जमानत मिलने से कनाडा सरकार और पुलिस को बड़ा झटका लगा है. अगली सुनवाई अब 11 फरवरी 2025 को होगी. सुपीम कोर्ट ने मामले में चारों आरोपियों को कानूनी सुनवाई लंबित रहने तक जमानत पर रिहा कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चार प्रतिवादियों में से तीन वीडियो के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश हुए जबकि चौथे का प्रतिनिधित्व वकील ने किया.

 

पुलिस अदालत में पेश नहीं हुई..
दरअसल, इस केस में कनाडा पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है. निचली अदालत में सबूत पेश करने में असफल रहने के कारण पुलिस अदालत में पेश नहीं हुई. सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस की इस निष्क्रियता को देखते हुए चारों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया. जिन चार आरोपियों को रिहा किया गया है, उनके नाम करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह हैं. कनाडा के सरकारी दस्तावेज़ों के मुताबिक, यह आरोपी अब पुलिस कस्टडी में नहीं हैं.

 

मई में गिरफ्तार किया गया था..
निज्जर मर्डर केस में इन आरोपियों को 2024 में मई महीने में गिरफ्तार किया गया था. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) ने इन्हें हत्या और हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन आरोपी एडमंटन के निवासी थे, जबकि चौथा आरोपी अमरदीप सिंह को 11 मई को गिरफ्तार किया गया. इन सभी पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर और साजिश के गंभीर आरोप लगाए गए थे.

 

क्या था पूरा मामला.. 
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भारत में कई आतंकवादी गतिविधियों और हत्याओं में वांटेड निज्जर 1997 में कनाडा भाग गया था. उसकी हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव और बढ़ गया. कनाडा ने इस हत्या के लिए भारत पर आरोप लगाए थे, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आ गई.

 

 भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था
यहां तक कि जस्टिसन ट्रूडो ने इस हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने 18 सितंबर 2023 को संसद में कहा था कि पिछले कुछ हफ्तों से, कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां ​​भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की सक्रिय रूप से जांच कर रही हैं. नई दिल्ली ने इस आरोप को मजबूती से खारिज कर दिया और कनाडा की तरफ से इसे लेकर कभी कोई सबूत सामने नहीं रखे गए. इस मामले में चारों आरोपियों की रिहाई जस्टिन ट्रूडो के लिए मुश्किलों को और बड़ा सकती है. जो आलरेडी इस्तीफे का ऐलान कर चुके हैं. एजेंसी इनपुट