Building Demolition: कभी आसमान से नजर मिलाकर खड़ी होती थीं ये इमारतें, आज नहीं बचा कोई नामोनिशान
Noida Twin Towers Demolition Case: जब ट्विन टावर्स को गिराया जाएगा तब नोएडा एक्सप्रेसवे को भी कुछ देर के लिए बंद किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जाम की स्थिति से निपटने के लिए छह क्रेन और भारी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
Noida Twin Towers Demolition: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सुपरटेक के दो अवैध टावरों को 28 अगस्त दोपहर ढाई बजे मलबे में तब्दील कर दिया जाएगा. 103 मीटर ऊंची इन इमारतों को ढहाए जाने से पहले नोएडा पुलिस ने 26 से 31 अगस्त तक आसमान में ड्रोनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. आइए आपको बताते हैं दुनिया की उन इमारतों के बारे में, जो कभी आसमान छूती थीं और अब उनका अस्तित्व ही नहीं बचा.
ड्यूश बैंक बिल्डिंग, न्यू यॉर्क
ये बिल्डिंग अमेरिका के न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की साइट के दूसरी ओर स्थित थी. 39 मंजिला इस इमारत को साल 2007 से 2011 के बीच ढहाया गया था. 9/11 के घातक हमले के एक दशक बाद इस संरचना को पूरी तरह साफ कर दिया गया.
सिंगर बिल्डिंग, न्यूयॉर्क
साल 1960 में सिंगर बिल्डिंग न्यूयॉर्क सिटी की सबसे ऊंची इमारतों में से एक थी. इस बिल्डिंग को साल 1968 में जमींदोज किया गया था. 1969 की शुरुआत में स्क्रैप के आखिरी टुकड़े को हटा दिया गया था.
मॉरिसन होटल, शिकागो
फर्स्ट नेशनल बैंक बिल्डिंग (अब चेस टावर) बनाने के लिए 1965 में शिकागो के मॉरिसन होटल को मिट्टी में मिला दिया गया था. 160 मीटर ऊंची ये बिल्डिंग दुनिया में गिराये जाने वाली पहली इमारत थी.
270, पार्क एवेन्यू, न्यूयॉर्क
270 पार्क एवेन्यू न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन पड़ोस में एक गगनचुंबी इमारत थी. इस इमारत को इसलिए ढहाया गया ताकि इससे दोगुनी ऊंची इमारत बनाई जा सके. इमारत का विध्वंस 2021 के मध्य में पूरा हुआ.
मीना प्लाजा, अबू धाबी
अबू धाबी में 541.44 फुट ऊंची इमारत को गिराने में महज 10 सेकेंड का समय लगा. एक वीडियो में 4 टावरों और 144 मंजिलों वाला मीना प्लाजा सेकंडों में मलबे में तब्दील हो गया.
UIC बिल्डिंग, सिंगापुर
सिंगापुर की यूनाइटेड इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड बिल्डिंग (UIC) जब 1973 में बनकर पूरी हुई थी, तो उस वक्त यह साउथ ईस्ट एशिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक थी. इस 40 मंजिला इमारत को 2013 में जमींदोज किया गया था.
AXA टावर, सिंगापुर (गिराया जाना है)
AXA टॉवर सिंगापुर शहर की 16वीं सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है, जिसकी ऊंचाई 234.7 मीटर है. बाद में विध्वंस के लिए टावर को मई 2022 से जनता के लिए बंद कर दिया गया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर