सोल : उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने मर्स, इबोला और एड्स जैसी बीमारियों की दवा खोजने में सफलता पा ली है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम की पहचान वाले तानाशाही शासन वाले देश ने एक ऐसी दवा खोजने के बारे में आज घोषणा की जो मर्स, इबोला और एड्स को रोक सकती है। इस देश ने हालांकि इस संबंध में कोई सबूत पेश नहीं किया और उसका दावा व्यापक तौर पर संशय पैदा करने वाला प्रतीत होता है।


आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने जिसेंग और अन्य अवयवों से कुमडांग-2 विकसित की है। उत्तर कोरिया का दावा ऐसे समय आया है जब दक्षिण कोरिया में पिछले महीने से लेकर अब तक मर्स से दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है और 160 से लोग अधिक बीमार हुए हैं। बीमारी की कोई दवा नहीं है।