Another Cross-Border Love Story: जर्मनी से ताल्लुक रखने वाली भारतीय मूल की एक सिख महिला ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक शख्स से निकाह किया है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक खबर के अनुसार जसप्रीत कौर, जिनका नाम अब ज़ैनब हो गया है, ने अली अर्सलान के साथ विवाह किया.  इसकी पुष्टि जामिया हनफिया, सियालकोट द्वारा जारी किए गए इस्लाम स्वीकार करने के प्रमाणपत्र से हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौर पंजाब के लुधियाना से हैं और उन्होंने विवाह से पहले जामिया हनफिया सियालकोट में इस्लाम अपनाया और यहीं उन्हें नया नाम भी दिया गया.


विदेश में दोनों के बीच जान-पहचान हुई
खबर के अनुसार विदेश में रहने के दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हुई, अर्सलान ने कौर को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया और वहीं उनका विवाह हुआ.


धार्मिक यात्रा पर पाक आई थी कौर
कौर 16 जनवरी को धार्मिक यात्रा पर पाकिस्तान गई थीं और उसी दौरान दोनों ने विवाह किया. कौर के पास भारतीय पासपोर्ट भी है, उन्हें 15 अप्रैल तक सिंगल एंट्री वीजा दिया गया था.


2000 लोगों ने अपनाया इस्लाम
जामिया हनफिया के अधिकारियों ने बताया कि उनके संस्थान में कौर सहित 2,000 से अधिक लोगों ने इस्लाम अपनाया है.


होती रही हैं भारत-पाक नागरिकों के बीच शादी
पाकिस्तान और भारत, दो पड़ोसी देशों के नागरिकों के बीच शादियां अक्सर सुर्खियां बनती हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं, खासकर कश्मीर के मुद्दे पर.


पिछले साल, एक भारतीय लड़की, अंजू, एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के लिए पाकिस्तान गई थी. इससे पहले, एक पाकिस्तानी महिला, सीमा, एक हिंदू व्यक्ति के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए भारत आ गई थी.


(इनपुट - एजेंसी)