Pakistan में मनाई गई अमर शहीद सुखदेव की जयंती, सरकार से `राष्ट्रीय नायक` का दर्जा देने की मांग
Pakistan News: भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन से जुड़े वकील लाहौर हाई कोर्ट के परिसर में एकत्र हुए और स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव की जयंती के अवसर पर केक काटा गया.
Freedom Fighter Sukhde: लाहौर हाई कोर्ट के वकीलों के एक ग्रुप ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव की 117वीं जयंती मना. उन्होंने पाकिस्तान सरकार से महान स्वतंत्रता सेनानियों को ‘राष्ट्रीय नायकों’ का दर्जा देने की मांग की. भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन से जुड़े वकील लाहौर हाई कोर्ट के परिसर में एकत्र हुए और स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव की जयंती के अवसर पर केक काटा गया.
लाहौर हाई कोर्ट में मनाई गई सुखदेव जयंती
इस अवसर पर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें लाहौर में एक सड़क का नाम सुखदेव के नाम पर रखने की मांग की गई. इसमें यह मांग भी की गई कि स्कूली पाठ्यक्रम में उन पर एक अध्याय शामिल किया जाना चाहिए और उनके नाम पर एक विशेष डाक टिकट या सिक्का जारी किया जाना चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज रशीद कुरैशी ने कहा कि समूह गर्व से इन स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती और पुण्यतिथि मनाता है.
भगत सिंह, राजुगुरू के साथ सुखदेव को दी गई थी फांसी
सुखदेव का जन्म 15 मई 1907 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. ब्रिटिश सरकार ने शासन के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में 23 मार्च, 1931 को भगत सिंह को राजगुरु और सुखदेव के साथ लाहौर में फांसी दे दी गई थी.
(इनपुट - एजेंसी)