Pakistan News: पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरपंथियों की घिनौनी हरकत सामने आई है. पाक में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. हाल के मामले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. पंजाब प्रांत में अहमदी समुदाय के करीब 40 कब्रों को धार्मिक कट्टरपंथियों ने अपवित्र कर दिया. इस घटना ने न केवल अहमदी समुदाय को झकझोर दिया बल्कि देश में धार्मिक सहिष्णुता की स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धार्मिक कट्टरपंथियों की करतूत


लाहौर से 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा में यह घटना सामने आई. जहां एक कट्टरपंथी इस्लामी संगठन से जुड़े तत्वों ने अहमदी समुदाय की कब्रों के पत्थर तोड़ दिए. पुलिस के अनुसार इन कब्रों पर धार्मिक नफरत से भरे नारे भी लिखे गए. हालांकि, पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है.


प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल


जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान (JAP) के प्रवक्ता अमीर महमूद ने इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कब्रों की अपवित्रता और नफरत भरे नारों की घटनाओं पर प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी.


अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ता भेदभाव


पाकिस्तान में अहमदी समुदाय लंबे समय से भेदभाव का शिकार है. 1974 में पाकिस्तान की संसद ने अहमदियों को गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया था और 1984 में उन्हें खुद को मुस्लिम कहने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.


धार्मिक असहिष्णुता की बढ़ती घटनाएं


पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा अहमदी समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. कामकाज की जगहों पर उन्हें परेशान करना, नौकरी से निकालना और उनकी दुकानों का बहिष्कार करने जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)