Zakir naik in Pakistan: एक तरफ भारत के लोग कट्टरपंथ और आतंक का समर्थन करने वाली सोच को खत्म कर रहे हैं...तो दूसरी तरफ पाकिस्तान मे कट्टरपंथ की एक नई फसल को खड़ा किया जा रहा है. भारत के MOST WANTED जाकिर नाइक को पाकिस्तान में किस तरह RED CARPET WELCOME दिया गया था...जाकिर के स्वागत का ये सिलसिला अब एक लेवल ऊपर बढ़ गया है...जाकिर नाइक को सभी प्रांतों के GOVERNERS से मिलवाया गया...फिर जाकिर ने घूम घूमकर पाकिस्तान की संसद यानी NATIONAL ASSEMBLY का मुआयना किया...और आखिर में खुद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने बाहें फैलाकर जाकिर नाइक नाम के इस कट्टरपंथी को गले लगा लिया...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में इधर पाकिस्तान ने जाकिर नाइक का सिर झुकाकर स्वागत किया और उधर जाकिर नाइक ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरु कर दिया...जाकिर नाइक खुद बताएगा...कि वो पाकिस्तान क्यों आया है...और पाकिस्तान में वो क्या करके जाएगा. जिस जाकिर नाइक को ईनाम देने के लिए बुलाया गया था...वो अचानक स्टेज से क्यों चला जाता है...इस सवाल का जवाब खुद जाकिर नाइक ने दिया


पाकिस्तान में जाकिर नाइक को एक अनाथालय में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था...जिस अनाथालय में जाकिर को बुलाया गया वहां की लड़कियों ने परीक्षा में टॉप किया था...लेकिन जाकिर नाइक ने कहा कि ये सभी लड़कियां शादी के लायक हो गई हैं...जो वो इनके नजदीक नहीं जा सकता.


दुनिया के अधिकतर देशों में लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु 18 साल है..पाकिस्तान में भी यही कानून है..लेकिन अगर आप वीडियो को देखेंगे तो आपको एक भी ऐसी लड़की नहीं दिखेगी...जो 18 साल की लगती हो...यानी जाकिर ने ये पूरा ड्रामा इसलिए किया...ताकि वो कम उम्र में लड़कियों की शादी कराने वाले कट्टरपंथी विचारों को सही साबित कर सके


अब आपको समझ आ गया होगा...जाकिर नाइक पाकिस्तान में क्या करने आया है...जाकिर नाइक कथित तौर पर शरिया की आड़ में...कट्टरपंथी और उन्मादी सोच को बढ़ाने के लिए आया है...जाकिर को जहर फैलाने के लिए प्लेटफॉर्म भी दिया जा रहा है...तभी तो जाकिर बार बार कह रहा है...THANK YOU PAKISTAN


यही शहबाज सरकार का भी प्लान है...पाकिस्तानियों की आंख पर कट्टरपंथ की पट्टी बांध दो..ताकि जनता सवाल ही ना पूछे...लेकिन अब वक्त बदल चुका है...आतंक की वजह से दुनिया में बदनाम हो चुके पाकिस्तानी...अब इस बेइज्जती से परेशान हो चुके हैं


आम पाकिस्तानी कट्टरपंथ और आतंकवाद से तौबा करना चाहते हैं...लेकिन पाकिस्तान में तो पूरा सिस्टम ही आतंकवाद और कट्टरपंथ पर चलता है...आज एक जाकिर आया है...कल कोई दूसरा आएगा...बद से बदतर हो चुके पाकिस्तान को...पूरी तरह बर्बाद कर चला जाएगा


ब्यूरो रिपोर्ट, ज़ी मीडिया