दाऊद इब्राहिम पर PAK के हलक से क्यों नहीं निकल रहा एक शब्द, क्या डॉन को करवा दिया गायब?
Dawood Ibrahim: कहते हैं कि अगर कोई कुछ छिपाने की कोशिश करे, तो उस चीज में कुछ न कुछ सच्चाई जरूर होती है. पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से एक खबर छिपाने की कोशिश कर रहा है. वो खबर है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी हुई.
Dawood Ibrahim: कहते हैं कि अगर कोई कुछ छिपाने की कोशिश करे, तो उस चीज में कुछ न कुछ सच्चाई जरूर होती है. पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से एक खबर छिपाने की कोशिश कर रहा है. वो खबर है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी हुई. खबर आई थी कि दाऊद इब्राहिम को कराची में जहर दे दिया गया. फिर खबर आई कि दाऊद की मौत हो गई. अब फिर पाकिस्तान से दाऊद को लेकर एक दावा किया जा रहा है कि बीमार दाऊद को कराची से कहीं गायब कर दिया गया है. जिस वक्त उसे कराची एयरपोर्ट लाया गया, एयरपोर्ट की लाइटें बंद कर दी गईं. क्या ये खबर सच है?
दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर?
पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबरें वहां की ऑनलाइन मीडिया में चलीं. अब अंडरवर्ल्ड डॉन को लेकर पाकिस्तानी ऑनलाइन मीडिया में एक और खबर ने जोर पकड़ा है. वो खबर ये है कि पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम को कहीं गायब कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम को कराची से किसी अज्ञात जगह पर शिफ्ट कर दिया है. दावा है कि दाऊद को कराची एयरपोर्ट से कहीं ले जाया गया है.
चुप क्यों है पाकिस्तान?
हालांकि पाकिस्तान की मेन स्ट्रीम मीडिया दाऊद और कराची एयरपोर्ट पर लाइट जाने को लेकर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है. कहा जा रहा है कि कुछ सूत्रों से पता चला है कि दाऊद इब्राहिम की जान को खतरा था. लिहाजा उसे कराची एयरपोर्ट से रात में गायब कर दिया गया. इसलिए कराची एयरपोर्ट की लाइटें भी बंद कर दी गई. दो दिन पहले ही पाकिस्तान से खबर आई थी कि दाऊद इब्राहिम को कराची के डिफेंस एरिया में मौजूद उसके घर में किसी ने जहर दे दिया था. जहर दिए जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे कराची के किसी अज्ञात अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पाकिस्तान को सता रहा ये डर
दाऊद को जहर दिया गया है... उसे गायब कर दिया गया है या फिर उसकी मौत हो गई है, ये सबकुछ अभी सिर्फ कयासों में है. क्योंकि पाकिस्तान सरकार ना तो इस पर मुंह खोलने वाली है. और ना ही इस पर अपने देश की मीडिया को कुछ बोलने देगी. क्योंकि भारत के मोस्ट वॉन्टेंड आतंकी को लेकर अगर पाकिस्तान ने एक शब्द भी बोला तो दुनिया में उसकी किरकिरी होनी तय है.
क्या कहती है पाकिस्तान की जनता?
पाकिस्तान की जनता भी अब अपने मुल्क को दहशतगर्दों की पनाहगाह के रूप में देखकर त्रस्त हो चुकी है. अब तो पाकिस्तान से एक सुर में आवाज उठ रही है कि भारत के दुश्मन दाऊद इब्राहिम को ईमानदारी से हिंदुस्तान को सौंप दिया जाना चाहिए. सवाल है कि क्या पाकिस्तान की मौजूदा सरकार अपने मुल्क के लोगों की नसीहत को अमल में लाएगी. क्या भारत से रिश्ते अच्छे करने के लिए दाऊद इब्राहिम को सौंपेगी या फिर पाकिस्तान के लोगों को दुनियाभर में इसी बेइज्जती का सामना करना पड़ेगा कि उनका देश एक दहशतगर्द मुल्क है.