Pakistan First Lady: पाकिस्‍तान का राष्‍ट्रपति बनने के बाद आसिफ अली जरदारी किसे बनाएंगे फर्स्‍ट लेडी?

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी अपनी बेटी आसिफा भुट्टो को देश की फर्स्ट लेडी के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा करेंगे. यह पहली बार होगा जब कोई पाकिस्तानी राष्ट्रपति प्रथम महिला के पद के लिए अपनी बेटी के नाम की घोषणा करेंगे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 11 Mar 2024-10:14 am,
1/5

आम तौर पर फर्स्ट लेडी की उपाधि राष्ट्रपति की पत्नी को दी जाती है. अगर जरदारी फर्स्ट लेडी के तौर पर आसिफा के नाम का ऐलान करते हैं तो यह पाकिस्तान की राजनीति एक महत्वपूर्ण अध्याय होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एआरवाई न्यूज ने बताया कि आधिकारिक घोषणा के बाद, आसिफा भुट्टो जरदारी को प्रथम महिला के अनुरूप प्रोटोकॉल और विशेषाधिकार दिए जाएंगे.

2/5

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी आसिफा ने 8 फरवरी को हुए आम चुनावों के लिए पार्टी के चुनावी अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहीं. उन्हें पार्टी की विभिन्न रैलियों का नेतृत्व करते देखा गया था. चुनाव प्रचार में उनकी सक्रियता देख उनकी राजनीति में आने की काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. बता दें बेनजीर भुट्टो की 2007 में हत्या कर दी गई थी. 

3/5

बता दें आसिफ अली जरदारी ने रविवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. एक दिन पहले उन्हें भारी मतों के अंतर से देश के नए राष्ट्राध्यक्ष के रूप में चुना गया था. पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने राष्ट्रपति भवन ‘ऐवान-ए-सदर’ में 68 वर्षीय जरदारी को पद की शपथ दिलाई.

 

4/5

जरदारी के शपथग्रहण के बाद आसिफा भुट्टो ने टवीट किया, 'दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए पहले पाकिस्तानी के रूप में आसिफ अली जरदारी ने रचा इतिहास.' जरदारी इससे पहले, जरदारी वर्ष 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति रहे थे. वह अगस्त 2018 से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य हैं.

5/5

आसिफा भुट्टो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके फॉलोर्स की संख्या लाखों में है. आसिफा में कई लोग उनकी मां बेनजरी भुट्टो की झलक देखते हैं कहा जाता है कि वह उन्हीं के अंदाज में ही भाषण देती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आसिफा पाकिस्तान की पहली बच्ची बनीं जिन्हें एंटी पोलियो ड्रॉप पिलाई गई थी. उनकी मां और तत्कालीन प्रधान मंत्री बेनजीर भुट्टो, ने 1994 में पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू किया था और आसिफा को खुद पोलियो ड्रॉप पिलाई थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link