पाकिस्तान चुनाव नतीजे LIVE : 260 सीटों के परिणाम घोषित, इमरान की पार्टी 115 सीटों पर आगे
पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई बनाए हुए है बढ़त.
नई दिल्ली : पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के पूरे परिणाम आज यानी शुक्रवार को घोषित किए जा सकते हैं. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने गुरुवार रात को यह जानकारी दी थी. जियो टीवी के अनुसार पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शुक्रवार को 270 सीटों में से 260 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसमें इमरान खान की पार्टी पीटीआई को 115 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन 62 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा पीपीपी 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
आयोग का कहना था कि चुनावों के अंतिम परिणाम 24 घंटों के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे. इसमें कोई देरी नहीं होगी. कुल नतीजों में से 90 फीसदी नतीजे फील्ड ऑफिसरों ने घोषित कर दिए हैं. आयोग को इनमें से 82 फीसदी मिल चुके हैं.
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने गुरुवार रात को मीडिया को जानकारी दी थी कि पाकिस्तान में आम चुनाव पूर्ण रूप से निष्पक्ष और पारदर्शी हुए हैं. हम इसके आंकड़े कल (शुक्रवार) को जारी करेंगे.
जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने अपनी सीट नेशनल असेंबली इस्लामाबाद 2 पर 92,891 वोटों से जीत हासिल की है. चुनावों में मिल रही जीत पर उनके समर्थकों में भी खुशी की लहर है. समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के प्रत्याशी शाहिद खक्कान अब्बासी को पीटीआई के सदाकत अली अब्बासी ने हरा दिया है. सदाअत अली अब्बासी ने नेशनल असेंबली 57 मुर्री से जीत हासिल की है.
इमरान ने दिया संबोधन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने आम चुनावों के रुझानों में पार्टी को मिली शानदार बढ़त के बाद देश के नाम संबोधन दिया. अपने संबोधन में उन्होंने नए तरह का पाकिस्तान निर्माण करने की बात कही. कहा कि वह भारत के साथ संबंध बेहतर करने के लिए तैयार हैं. इमरान ने कहा, "अगर भारत विवाद सुलझाने के लिए तैयार है, तो हम दो कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें वह एक कदम उठाना होगा...एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हमें कहीं लेकर नहीं जाएगा.
बहाल हों व्यापारिक रिश्ते
उन्होंने कहा कि हम चाहते हा कि भारत के साथ रिश्ते सही हो. दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते बहाल हो. लेकिन अपने संबोधन में इमरान ने भी वही बात की जो पाकिस्तान के अब तक के सभी राजनीतिज्ञ करते आए है. इमरान ने कश्मीर मुद्दे के समाधान की बात तो कही लेकिन वहां पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की आलोचना की.
कश्मीर मुद्दे पर हो बातचीत
इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है. इमरान खान ने भारत से अपील करते हुए कहा कि यदि आप एक कदम आगे आएंगे तो हम दो कदम आगे आएंगे. मैं चाहूंगा कि दोनों देशों और एशिया के लिए जरूरी है. हमारे मुद्दे बातचीत से हल हों और हमारे बीच दोस्ती कायम हो.
बंद होना चाहिए ब्लेमगेम
इमरान ने कहा कि दोनों तरफ से ब्लेमगेम करने से कुछ नहीं होगा. क्योंकि आप समझते है कि कश्मीर में जो हो रहा है वह पाकिस्तान की तरफ से हो रहा है, हम समझते है कि बलूचिस्तान में जो रहा है वह भारत की वजह से हो रहा है.
भारतीय मीडिया पर साधा निशाना
खान ने सबसे पहले देश के लोगों को बुधवार को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय मीडिया ने उनके चुनावी अभियान को कवर किया है, वह इससे निराश है. उन्होंने कहा, "मैंने ऐसा महसूस किया कि मैं एक बॉलीवुड का विलेन हूं."
देश के लोगों ने जनादेश छीना : नवाज
भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि देश के लोगों से जनादेश छीन लिया गया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख ने यह बयान रावलपिंडी के आदियाला जेल में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात में दिया. नवाज शरीफ को लंदन स्थित एवनफील्ड संपत्ति मामले में जवाबदेही अदालत ने सजा सुनाई है, जिसके बाद वह जेल में अपनी सजा काट रहे हैं. बैठक के दौरान तीन बार के प्रधानमंत्री शरीफ ने आम चुनाव 2018 के नतीजों को खारिज कर दिया, जिसमें इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को बढ़त मिली है. उन्होंने कहा कि खबर पख्तूनख्वा में पीटीआई सरकार के खराब प्रदर्शन के बावजूद भी इमरान की थाली में जीत को परोस दिया गया.
चरमपंथियों के मंसूबे हुए नाकाम
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के समर्थन वाले अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक समेत चरमपंथी और प्रतिबंधित समूहों को व्यापक अभियान चलाने के बावजूद पाकिस्तान के आम चुनावों में करारी शिकस्त मिली है. कट्टरपंथी और प्रतिबंधित समूहों से जुड़े सैकड़ों लोग चुनावों में खड़े हुए थे लेकिन अनाधिकारिक नतीजों के अनुसार अभी तक उनमें से कोई भी संसदीय या प्रांतीय विधानसभाओं की एक भी सीट जीतते हुए नहीं दिख रहा. मौलाना मुहम्मद अहमद लुधियानवी समेत कुछेक उम्मीदवार ही ठीकठाक वोट हासिल कर सके हैं. लुधियानवी का नाम प्रतिबंधित सूची से हटा लिया गया था. जियो टीवी की खबर के अनुसार, लुधियानवी को 45,000 से ज्यादा वोट मिले लेकिन कोई भी जीत के करीब नहीं पहुंचा है.