PHOTOS: जापान के इस शहर में खुदाई के दौरान मिली 1,500 मानव हड्डियां

देखें इस दौरान की कुछ तस्वीरें...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 26 Aug 2020-7:06 pm,
1/3

मीजी काल की 7 ऐतिहासिक कब्रों में से एक

शहर के अधिकारियों के अनुसार, यह साइट 1850 से 1860 के दशक के अंत में ईदो और शुरुआती मीजी काल के 7 ऐतिहासिक कब्र स्थलों में से एक मानी जाती है. शोधकर्ताओं को साइट पर 350 कब्रें मिली हैं. इसके साथ ही जानवरों के अवशेषों सहित चार पिगलेट, घोड़े और बिल्लियां भी इसमें शामिल थी.

2/3

कुछ लोगों के हाथ पैरों पर मिले बीमारी के निशान

ओसाका सिटी कल्चरल प्रॉपर्टीज एसोसिएशन ने कहा कि साइट पर दफनाए गए लोग ओसाका कैसल शहर के आसपास के स्थानीय निवासी थे. कुछ लोगों ने देखा कि उनके हाथ और पैरों पर बीमारी के निशान थे. जानकारों का कहना है कि ये लोग किसी महामारी या प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए थे.

3/3

1800 के दशक की हैं कब्रें

विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की बीमारी से संबंधित मौतों के कारण उन्हें एक साथ दफनाया गया था. अवशेषों का अध्ययन करने वाले ओसाका सिटी कल्चरल प्रॉपर्टीज एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि उनका मानना है कि वे ऐसे युवा थे जो 1800 के दशक के अंत में मारे गए थे. पुरातत्वविदों को कई अवशेषों वाले ताबूत मिले, यह एक संकेत है कि महामारी के दौरान कई पीड़ितों को एक साथ दफन किया गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link