UK: 19 साल के लड़के ने Super Jackpot जीतने के लिए 2 महिलाओं का किया कत्‍ल, शैतान से किया था बलि देने का सौदा

अंधविश्‍वास के मामले में कोई व्‍यक्ति किस हद तक जा सकता है, इसका एक खौफनाक मामला ब्रिटेन (UK) में सामने आया है. यहां पिछले साल 6 जून को 19 वर्षीय लड़के दानयाल हुसैन (Danyal Hussein) ने 2 बहनों को इसीलिए कत्‍ल कर दिया था ताकि वह अरबों रुपये का सुपर जैकपॉट (Super Jackpot) जीत सके. इसके लिए उसने शैतान (Devil) से महिलाओं की बलि देने का सौदा भी किया था. इस संबंध में पुलिस ने एक नोट उसके बेडरूम से बरामद किया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 30 Jun 2021-12:35 pm,
1/4

बर्थडे पार्टी में गईं थीं बहनें

पिछले साल 6 जून को 2 बहनें 46 वर्षीय बिबा हेनरी और 27 वर्षीय निकोल स्मॉलमैन की हत्या हो गई थी. वे उत्तरी लंदन (North London) के एक पार्क में बिबा हेनरी का बर्थडे मना रहीं थीं. पार्टी के बाद जब वे घर नहीं पहुंची तो उनकी खोज की गई और वे पार्क के पास झाड़ियों में मृत मिलीं. इस मामले की जांच में खौफनाक बातें सामने आईं हैं. 

2/4

शैतान से किया था सौदा

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को आरोपी दानयाल हुसैन के कमरे से एक नोट मिला है, जिसमें सुपर जैकपॉट जीतने के बदले में महिलाओं का बलिदान देने की बात लिखी है. यह जैकपॉट  £ 321 मिलियन (करीब 33 अरब रुपये) का था. कोर्ट में बताया गया कि इसके साथ लॉटरी के 3 टिकट भी मिले हैं. हुसैन ने कथित तौर पर पिछले साल 4 जून को LottoGo.com पर एक ऑनलाइन अकाउंट बनाया था. बैंक रिकॉर्ड के मुताबिक उसने इसके जरिए लॉटरी के टिकट खरीदे थे. इसके बाद ही उसने इन बहनों का खून कर दिया था. इसके बाद 1 जुलाई को उसे अरेस्‍ट कर लिया गया था. 

3/4

नोट में लिखी महिला के प्‍यार में पागल होने की बात

हुसैन के बेडरूम में मिले नोट को कोर्ट में पेश किया गया, जिसमें एक महिला के हुसैन के प्‍यार में पागल होने की बात लिखी है. यह नोट किसी क्‍वीन बेलेथे को संबोधित करते हुए लिखा गया है और नीचे दानयाल के साइन हैं. साथ ही इसमें जैकपॉट जीतने के लिए महिलाओं की बलि देने के बारे में लिखा है. 

4/4

सीसीटीवी में नजर आ गया था दानयाल

पुलिस की जांच में पता चल गया था कि उसने महिलाओं की हत्‍या के लिए चाकू कहां से खरीदा था. वह सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था. हुसैन को दक्षिण-पूर्वी लंदन में उसकी मां के घर से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि हुसैन ने हत्‍या के आरोपों से इनकार किया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link