UK: 24 साल की इस महिला ड्राइवर ने लुक से लोगों को बनाया दीवाना, Hollywood Actresses को देती हैं टक्कर
इंग्लैंड के एसेक्स (Essex) की रहने वाली 24 साल की बस ड्राइवर जोडी लेह फॉक्स (Jodie Leigh Fox) अपने लुक की वजह से सुर्खियों में हैं और लोग उनको मॉडलिंग करने की सलाह देते हैं.
टिकटॉक पर हो रही हैं पॉपुलर
जोडी लेह फॉक्स (Jodie Leigh Fox) ने हाल ही में टिकटॉक (TikTok) पर अपनी बस लाइफ एक्सपीरियंस को शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. जोडी अपने लुक्स की वजह से टिकटॉक पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
बस चलाना है सपना
लोग जोडी लेह फॉक्स (Jodie Leigh Fox) को ड्राइवर का काम छोड़कर मॉडलिंग करने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन जोडी कहना है कि बस चलाना उनका सपना रहा है और रिटायर होने तक वह यहीं काम करना चाहती है.
लोग करते हैं जमकर तारीफ
डेलीमेल के अनुसार, जोडी लेह फॉक्स (Jodie Leigh Fox) बताती हैं कि बस चलाने के दौरान लोग जमकर उनकी तारीफ करते हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर पुरुष से एक तरह के रिएक्शन्स मिलते हैं और लोग कहते हैं कि मैं बेहद खूबसूरत हूं. कई लोग कहते हैं कि उन्होंने अपनी लाइफ में इतनी खूबसूरत बस ड्राइवर नहीं देखी है. इसके अलावा कई महिलाओं से भी पॉजिटिव कमेंट्स मिलते हैं.
ड्राइवर बनने के लिए देने पड़े कई टेस्ट
जोडी लेह फॉक्स (Jodie Leigh Fox) ने कहा कि मुझे बस चलाना बहुत अच्छा लगता है और यह मेरे लिए एक ड्रीम की तरह ही है. हालांकि यह मेरे लिए इतना आसान नहीं था और बस ड्राइवर बनने के लिए काफी टेस्ट देने पड़े थे.
तोड़ना चाहती थी बस ड्राइवर की इमेज
जोडी लेह फॉक्स (Jodie Leigh Fox) बताती हैं उनके करियर के लिए कॉफी ऑप्शन थे, लेकिन वह बस ड्राइवर की स्टीरियोटिपिकल बनी-बनाई इमेज को तोड़ना चाहती हैं. जोडी का कहना है कि इस जॉब में काफी कम लड़कियां मिलती हैं और मैंने गैराज में दोस्त भी काफी कम बनाए हैं. आमतौर पर मैं अपना ड्यूटी कार्ड लेती हूं और फिर अपनी शिफ्ट के लिए निकल जाती हूं.
वीडियो शेयर करने के बाद हुईं पॉपुलर
जोडी लेह फॉक्स (Jodie Leigh Fox) ने कहा कि मैंने पहले भी कई वीडियो शेयर किए थे, लेकिन जब मैंने बस ड्राइवर के यूनिफॉर्म में वीडियो शेयर की यह लोगों को काफी पसंद आई और मेरी फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ.