31 अगस्त : ब्रिटेन की राजवधू डायना की सड़क दुर्घटना में मौत

देश दुनिया के इतिहास में 31 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1/13

टेनिस चैंपियनशिप, 1881

1881 : अमेरिका में पहली टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन.

2/13

अमृता प्रीतम का जन्म, 1919

1919 : प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार एवं निबंधकार अमृता प्रीतम का जन्म.

3/13

रेडियो पर समाचारों का प्रसार, 1920

1920 - अमेरिकी शहर डेट्रायट में रेडियो पर पहली बार समाचारों का प्रसारण.

4/13

राज्य पुनर्गठन विधेयक को मिली मंजूरी, 1956

1956 : राष्ट्रपति ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को मंजूरी दी.

5/13

मलेशिया को मिली आजादी, 1957

1957 - मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिली.

6/13

टोबैगो ब्रिटेन से हुए स्वतंत्र, 1962

1962 - कैरेबियाई देश टोबैगो एवं त्रिनिदाद ब्रिटेन से स्वतंत्र हुए.

7/13

राउंडिंग रॉकेट रोहिणी-एमएसवी 1 का सफल प्रक्षेपण, 1968

1968 : भारत के टू-स्टेज राउंडिंग रॉकेट रोहिणी-एमएसवी 1 का सफल प्रक्षेपण.

8/13

इनसेट-1बी, 1983

1983 : भारत के उपग्रह इनसेट-1बी का अमेरिका के अंतरिक्ष शटल चैलेंजर से प्रक्षेपण.

9/13

सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा, 1991

1991 : उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान ने सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की.

10/13

रूस ने सैनिकों को बुलाया वापस, 1993

1993 : रूस ने लिथुआनिया से अपने आखिरी सैनिकों को वापस बुलाया.

11/13

एमनेस्टी इंटरनेशनल, 1995

1995 - पहली बार एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चीन में मानवाधिकार की स्थिति पर आपत्ति दर्ज की.

12/13

राजकुमार चार्ल्स की पत्नी डायना की पेरिस में हुई मृत्यु, 1997

1997 - ब्रिटेन की तत्कालीन राजवधू एवं राजकुमार चार्ल्स की पत्नी डायना की पेरिस में कार दुर्घटना में मृत्यु.

13/13

बगदाद में 800 से ज्यादा लोग मारे गये, 2005

2005 - इराक की राजधानी बगदाद में धार्मिक अवसर पर फिदायीन हमले के भय से मची भगदड़ में 800 से ज्यादा लोग मारे गये.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link