USA: डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने की संसद को बंधक बनाने की कोशिश, ऐसे थे हालात

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जिद पर अड़े हैं. इस वजह से बीते कई घंटों से अमेरिकी राजधानी (Washington DC) में हाहाकार मचा है. ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. हालात बिगड़े तो कर्फ्यू लगाना पड़ा. इसी दौरान वाशिंगटन में Explosive device बरामद होने की खबर आई. अमेरिकी संसद के इतिहास में सत्ता में बने रहने के लिए किसी राष्ट्रपति के समर्थकों ने ऐसा हिंसक प्रदर्शन नहीं किया होगा. सत्ता से चिपके रहने की ख्वाहिश की वजह से प्रदर्शन के नाम पर शुरू हुई हिंसा में गोली लगने से एक महिला समेत 4 की मौत हो गई है. आइए दिखाते हैं अमेरिकी मीडिया के हवाले से आई कुछ तस्वीरें.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 07 Jan 2021-11:47 am,
1/18

कभी सोचा ना था कि ऐसा होगा अंजाम!

लोकतंत्र बचाने के नाम पर हुए प्रदर्शन में हिंसा हुई. वाशिंगटन में 15 दिन की पब्लिक इमर्जेंसी का ऐलान करना पड़ा.

 

(Photo credit: US Media)

 

2/18

महिला समेत 4 की मौत

वाशिंगटन में हुई हिंसा के दौरान गोली चलने से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

 

 

(Photo credit: Reuters)

3/18

एडवेंचर नहीं शर्मनाक

अमेरिकी लोकतंत्र को शर्मिंदा करती एक तस्वीर ऐसी भी. 

 

(Photo credit: US Media)

 

4/18

ट्रंप समर्थकों की करतूत

Donald Trump के समर्थकों ने बीते दस घंटों में जो कुछ भी किया है. उसे कोई अमेरिकी कभी याद नहीं रखना चाहेगा.

 

 

(Photo credit: US Media)

5/18

हंगामा है क्यों बरपा

हालात काबू करने में अमेरिकी प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. 

 

 

(Photo Credit: ABC)

6/18

संसद को बंधक बनाने की कोशिश

समर्थकों के हंगामे की ये तस्वीर भी वायरल हो रही है. 

 

(Photo credit: US Media)

7/18

राजधानी हाईजैक करने की कोशिश

विदेश के कई नेताओं ने वाशिंगटन में हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

 

(Photo credit: US Media)

 

8/18

सहम गए थे सांसद

ट्रंप समर्थक इतना बेकाबू हुए कि हर कोई दंग रह गया.

 

(Photo credit: US Media)

9/18

ट्रंप ने की शांति की अपील

वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा किया. जब भारत में देर रात थी तब ट्रंप के समर्थक हथियारों के साथ कैपिटल हिल में दाखिल हुए तोड़फोड़ की, सीनेटरों को बाहर किया और कब्जा कर लिया.

 

(Photo credit: US Media)

 

10/18

इलेक्टोरल प्रकिया के दौरान हंगामा

दुनियाभर के नेताओं ने US में शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण की अपील की है.

 

 

(Photo credit: US Media)

 

 

11/18

हालत देख कर हैरान हुए लोग

लोगों ने सोंचा भी नहीं था कि उन्हें ये दिन भी देखना पड़ेगा.

 

(Photo credit: US Media)

12/18

दुनिया के कई देशों ने हालात पर चिंता जताई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के वाशिंगटन में हुई हिंसा पर चिंता जताई है

13/18

बस एक सवाल आखिर क्यों?

दुनिया के सबसे ताकतवर देश की बेबसी

14/18

ट्रंप समर्थक के सवाल से हुई हैरानी

हालात संभालने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.

 

(Photo credit: US Media)

15/18

छत पर चढ़े ट्रंप के उपद्रवी समर्थक

जिसने भी ये तस्वीरें देखी हैरान रह गया.

16/18

शांति की अपील

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, ' मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं इसलिए आप वापस लौट जाइए.

 

(Photo credit: Reuters)

17/18

बेकाबू भीड़

प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.

18/18

लाचार पुलिस-बेबस प्रशासन

प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने बैरिकेड्स उखाड़ दिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link