Corona Vaccine लगवाने के बाद क्या पीरियड्स के दौरान हो रहींं ये दिक्कतें?
लंदन: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के बाद हल्के साइड इफेक्ट को लेकर पहले ही विशेषज्ञ स्थिति साफ कर चुके हैं कि डरने की कोई बात नहीं है. वैक्सीन का कोई अब तक गंभीर साइड इफेक्ट का मामला सामने नहीं आया है लेकिन ब्रिटेन में कई महिलों ने वैक्सीन लगवाने के बाद पीरियड से जु़ड़ी समस्याओं के बारे में बताया है. ऐसी 4,000 महिलाओं की `बारीकी से निगरानी` की जा रही है.
किस वैक्सीन के कितने मामले
The Sun की एक रिपोर्ट के मुताबिक 17 मई तक 'द संडे टाइम्स' द्वारा प्राप्त आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के बाद साइड इफेक्ट या मामूली दिक्कतों के 2,734 मामले मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) के सामने आए. इसी तरह 1,158 मामले फाइजर वैक्सीन से संबंधित थे और मॉडर्ना वैक्सीन लेने वाले 66 लोगों ने मामले दर्ज कराए.
पीरियड में हो रहीं दिक्कतें
इन समस्याओं में 'सामान्य से अधिक ब्लीडिंग' की शिकायत ज्यादातर महिलाओं ने की जो कोरोना वैक्सीन की डोज ले चुकी हैं. कई जानकारों का कहना है कि ऐसे और भी मामले हो सकते हैं जो रिपोर्ट नहीं किए गए. एमएचआरए ने कहा कि विशेषज्ञों ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि वैक्सीन के बाद पीरियड की समस्याएं आ भी रही हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है, कोई खतरे की बात नहीं है. इसीलिए इसे संभावित साइड इफेक्ट की लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है.
किस तरह की समस्याएं हो रहीं?
इंपीरियल कॉलेज लंदन में Reproductive Immunologist विक्टोरिया माले के मुताबिक, 'सच तो यह है कि हर महिला पीरियड में बदलाव (menstrual changes) के बारे में नहीं बताएगी. लेकिन कई महिलाओं ने मुझे टीकाकरण के बाद पीरियड के दिनों में बदलाव के बारे में बताया. ज्यादातर महिलाओं को ज्यादा पीरियड हुए यानी अधिक ब्लीडिंग या ज्यादा दिनों तक. कई महिलाओं को एक हफ्ते से ज्यादा टाइम तक ब्लीडिंग हुई.
किस उम्र की महिलाओं को ज्यादा हो रही दिक्कतें
एमएचआरए इन रिपोर्ट्स की समीक्षा कर रहा है. संभावित लक्षणों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. ऐसे मामलों की बारीकी से निगरानी भी की जा रही है. पीरियड्स से जुड़ी दिक्कतों के मामले ज्यादातर 30 से 49 वर्ष की उम्र की महिलाओं में सामने आ रहे हैं.
डरें नहीं, वैक्सीन जरूर लगवाएं
रॉयल कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स के डॉक्टरों ने महिलाओं से अपील की है कि ज्यादा ब्लीडिंग होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें लेकिन इन साइड इफेक्ट्स की वजह से कोई भी वैक्सीनेशन से मना न करे यानी कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं.
यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म, यहां 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज; कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला