इन जगहों पर KISS करना है मना, अगर भूल से भी किया ऐसा तो जानिए आपके साथ क्या होगा

अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए पार्टनर को गले लगा लेते हैं या Kiss करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां पब्लिक में किस करना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करते पकड़े जाने पर जेल की सजा हो सकती है या फिर जमकर पिटाई भी होती है. हैरानी की बात तो ये है कि इनमें से कई देश सेक्स टूरिज्म के लिए मशहूर हैं, लेकिन यहां पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन जुर्म माना जाता है. आज हम आपको इन्हीं देशों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 05 Nov 2021-11:02 am,
1/5

चीन

चीनी रिवाज के अनुसार, पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन यानी सरेआम प्यार का इजहार मना है. इसे आज भी यहां टैबू माना जाता है.

2/5

वियतनाम

वियतनामी संस्कृति में परिवर्तनों के बावजूद, यहां आज भी पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन जुर्म मना जाता है. खासकर अगर आप शहर से बाहर या किसी कस्बे में हैं तो अपने रोमांटिक व्यव्हार पर कंट्रोल रखें.

3/5

दुबई, UAE

यहां पब्लिक में Kiss करना तो दूर हाथ पकड़ा भी मना है. ऐसा करने पर आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं. पब्लिक में Kiss करते पकड़े जाने पर जेल की सजा हो सकती है.  

4/5

इंडोनेशिया

इंडोनेशिया में सार्वजनिक तौर पर Kiss करने पर रोक है. ऐसा करते पकड़े जाने पर कपल को जेल की सजा हो सकती है इतना ही नहीं यहां सरेआम कोड़े बरसाए जाने का चलन भी है.

5/5

थाइलैंड

थाइलैंड सेक्स टूरिज्म के लिए मशहूर है. बैंकॉक में कई रेड लाइट एरिया हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक थाइलैंड में 3 मिलियन से ज्यादा एक्टिव सेक्स वर्कर्स हैं. लेकिन इस देश में सार्वजनिक रूप से Kiss करना मना है. ऐसा करते पकड़े जाने पर आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है, या फिर आप सलाखों के पीछे भी भेजे जा सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link