US: चार दिनों के लिए बनी दुनिया की सबसे अमीर महिला, खाते में आए 3700 अरब रुपये
एक अन्य मामला चेज बैंक से ही जुड़ा है. जिसमें एक महिला एटीएम गई थी सिर्फ 20 डॉलर यानी 1400 रुपये की रकम निकालने. लेकिन उसके खाते में 7417 करोड़ रुपये निकले.
दुनिया की सबसे अमीर महिला
वॉशिंगटन: अमेरिका में एक महिला अचानक दुनिया की सबसे अमीर शख्स बन गई. क्योंकि उसके बैंक खाते में अचानक से 3700 अरब रुपये आ गए. हालांकि महिला के परिवार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैंक को इस बारे में सूचना दी, कि ये पैसा उनका नहीं है.
3700 अरब रुपये बैंक खाते में आए
ये मामला अमेरिका के लुइसियाना का है. जहां के चेज बैंक में महिला का खाता है. महिला के पति डैरेन जेम्स ने बताया कि पत्नी के चेज बैंक के खाते में $50bn यानि 3700 अरब रुपये जमा हुए. ये ट्रांजैक्शन 12 जून को हुआ. अचानक बैंक खाते में आई इतनी बड़ी रकम के बाद भी इस परिवार की नियत इन पैसों पर नहीं डोली.
बाद में वापस लौट गई रकम
वेबसाइट independent की रिपोर्ट के मुताबिक महिला के पति जेम्स ने कहा कि "मेरा परिवार चार दिनों के लिए अरबपति था. भले ही हम इसके साथ कुछ नहीं कर सके, लेकिन जब खाते में बहुत सारे शून्य थे, तो यह देखने में बहुत अच्छा था कि यह कैसा दिखता है. उन्होंने बताया कि ये रकम उनकी पत्नी के खाते में 12 जून को जमा की गई थी, 15 जून तक ये रकम उनके खाते में ही रही. चेज बैंक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्होंने इस त्रुटि को ठीक कर दिया है. लुइसियाना डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के एक पूर्व कानून प्रवर्तन अधिकारी के रूप में वह ये भी जानते थे कि ये पैसा रखना चोरी माना जाएगा, लेकिन एक पल के लिए, वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक थे.
एक अन्य महिला भी बनी थी अरबपति
ऐसे ही एक अन्य मामला चेज बैंक से ही जुड़ा है. जिसमें एक महिला एटीएम गई थी सिर्फ 20 डॉलर यानी 1400 रुपये की रकम निकालने. लेकिन उसके खाते में 7417 करोड़ रुपये निकले. महिला का नाम जूलिया है. उसने बताया कि जब उसे पता लगा कि वह टेम्परेरी अरबपति बनी हैं, तो उसने चेज बैंक (Chase Bank) के एटीएम में जाकर कई बार चेक किया.
दो दिन बाद पैसे वापस लौटे
हालांकि, दो दिन बाद बिलियन डॉलर्स की इस अनोखी कहानी के बारे में चेस बैंक द्वारा क्लीयर कर दिया गया. न्यूज वेबसाइट WFLA को बैंक अधिकारियों ने जानकारी दी कि जूलिया के बैंक अकाउंट बैलेंस पहले से ही निगेटिव में था. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यदि किसी भी बैंक अकाउंट में कोई संदिग्ध मामले होती हैं तो ऐसे नंबर्स का यूज होता है.