UAE: ट्रैफिक फाइन में मिल रही है 50 प्रतिशत की छूट, जानें पुलिस ने क्यों चलाई यह योजना
भारत में केंद्रीय मोटर व्हीकल रूल्स में कई तरह के बदलाव के बाद से ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पुलिस ने एक खास योजना चलाई है, जिसके तहत जुर्माने (Traffic Fines) में 50 प्रतिशत छूट की पेशकश की जा रही है. तो चलिए आपको बताते हैं किस शहर में कब तक लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा.
अजमान
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अजमान (Ajman) में पुलिस ने ट्रैफिक जुर्माने में 50 प्रतिशत छूट योजना की घोषणा की है. इसके तहत 23 नवंबर से पहले अमीरात में किए गए यातायात उल्लंघन के लिए लगे सभी प्रकार के जुर्माने पर 15 जनवरी 2021 तक लाभ ले सकते हैं.
फुजैराह
फुजैराह (Fujairah) में भी पुलिस ने संयुक्त अरब अमीरात के 49वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सभी ट्रैफिक जुर्मानों पर 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा की थी. 2 दिसंबर 2020 से लागू इस स्कीम का लाभ लोगों को 15 जनवरी 2021 तक मिलेगा. हालांकि यह छूट 1 दिसंबर 2020 से पहले रजिस्टर्ड केस पर ही लागू होगी.
शारजाह
ट्रैफिक जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट की योजना शाहजाह (Sharjah) में भी लागू है और 2 दिसंबर 2020 से चल रही स्कीम का लाभ 20 जनवरी 2021 तक मिलेगा. इस योजना में सभी यातायात उल्लंघन को लेकर कटे चालान पर छूट दिया जा रहा है. हालांकि किसी गंभीर अपराध में यह स्कीम लागू नहीं होगी.
उम्म अल क्वावेन
उम्म अल क्वैन (Umm Al Quwain) पुलिस ने यूएई के 49वें राष्ट्रीय दिवस पर सभी ट्रैफिक जुर्मानों में 50 प्रतिशत की छूट दी थी, लेकिन इसकी समयसीमा अब समाप्त हो चुकी है. उम्म अल क्वैन पुलिस ने 2 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक छूट की पेशकश की थी.
रास अल खैमाह
रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) पुलिस ने भी ट्रैफिक जुर्माने में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की थी, जो 3 जनवरी को खत्म हो चुकी है.