सीक्रेट मैन से मिलने गई 21 साल की Actress Vidmante Bukelyte, 5 दिनों से हैं लापता

Vidmante Bukelyte को साल 2018 में शुरू हुए रियलिटी टीवी शो `Ibiza Weekender` से पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने बाद में कई शो में काम किया था.

1/5

सीक्रेट मैन से मिलने के बाद लापता!

इंग्लैंड में मशहूर टीवी शो इबिजा वीकेंडर की एक्ट्रेस Vidmante Bukelyte लापता हो गई हैं. उन्हें 5 दिनों पहले देखा गया था. वो 21 साल की हैं और किसी 'सीक्रेट मैन' से मिलने गई थी. आखिरी बार गुरुवार की रात वो लिवरपूल के केन्सिंगटन इलाके में देखी गई थी.

2/5

दोस्तों ने क्या कहा?

पिछले 5 दिनों से लापता होने की वजह से अब पुलिस एक्ट्रेस की तलाश में जुटी है. उनके दोस्तो ने कहा कि उनका लापता होना बेहद अजीब है. दोस्तों ने अपील की है कि लोग उन्हें ढूंढने में मदद करें.

 

3/5

कैसे गायब हुईं Vidmante Bukelyte?

Vidmante Bukelyte के दोस्त Paul McCabe ने कहा कि वो वैन में आए एक व्यक्ति के साथ रुकी थी. मैं रात 2 बजे अपने घर चला गया था. पॉल ने thesun से बातचीत में कहा कि वो कभी अपना फोन ऑफ नहीं करती थी. उसका फोन उसके लिए सबसे जरूरी था. मुझे उसकी सलामती की चिंता है. 

4/5

एक्ट्रेस ने गुमसुदगी के समय क्या पहना था?

पुलिस एक्ट्रेस की तलाश कर रही है और उसके दोस्त पुलिस की मदद कर रहे हैं. जानकारी में ये सामने आया है कि जिस दिन Vidmante Bukelyte गायब हुई, उस दिन उसने ग्रे रंग की जैकेट और ब्लू जीन्स पहनी हुई थी. 

5/5

कौन हैं Vidmante Bukelyte?

Vidmante Bukelyte को साल 2018 में शुरू हुए रियलिटी टीवी शो 'Ibiza Weekender' से पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने बाद में कई शो में काम किया था. तस्वीरें:vidmantytee/Instagram

ये भी पढ़ें: मॉस्को से मिन्स्क तक विरोध, फिर भी स्कीइंग का मजा लेते दिखे व्लादिमीर पुतिन और लुकाशेंको

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link