USA: म्यूजिक लवर्स ने रियाज के लिए ढूंढा तरीका, संक्रमण से करते हैं इस तरह बचाव

कोरोना वायरस (Corona Virus) से पैदा महामारी ने दुनिया थाम दी. लाखों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा. जिंदगी जीने के तरीके बदल गए. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च सब बंद करने पड़े. किसी की पढ़ाई छूटी तो किसी को नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 07 Dec 2020-3:29 pm,
1/5

Band practice in pandemic

स्टूडेंट बैंड्स ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रिसर्च के बाद कोरोना से बचाव के लिए देशी जुगाड़ किया गया है. ट्रम्पट, वुड्विंड जैसे मुंह से बजाए जाने वाले इंस्ट्रूमेंट्स को नायलॉन के कपड़े से ढंककर बजाया जा रहा है.

 

फोटो साभार: (NYT)

2/5

देशी जुगाड़ से बना कोरोना कवच

कोरोना संक्रमण का अमेरिका के म्यूजिक स्टूडेंट्स पर भी बुरा असर पड़ा. Locldown में प्रैक्टिस के लिए महंग वाद्य यंत्र नहीं मिल पाए. Online class में प्रेक्टिस नहीं हो पाने की वजह से दिक्कत थी. ऐसे में हुनर जिंदा रखने के लिए कूड़ा रखने वाली पतली प्लास्टिक तक को कोरोना कवच बनाया गया.  

 

फोटो साभार: (NYT)

3/5

शारीरिक दूरी यहां भी जरूरी

संगीत प्रेमी युवा 6 फीट के ‘हूला हूप्स’ (Hula Hoops) में बैठकर धुन बजाते हैं,  और इन हूला हूप्स को पानी के पाइप से बनाया गया है.

 

फोटो साभार: (NYT)

4/5

संगीत प्रेमी

म्यूजिक लवर्स चुंबक (Magnet) लगा विशेष मास्क पहन रहे हैं, जिसमें आगे की तरफ एक स्क्रैच है जहां मुंह से यंत्र हटाते ही मास्क ऑटोमेटिक बंद हो जाता है. 

 

प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: (Christy King)

5/5

गौरतलब है कि अमेरिका में युवाओं की संगीत के लिए दीवानगी देखते ही बनती है.

 

फोटो साभार: (Reuters) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link