Barack Obama अपनी बेटी Malia के Boyfriend से परेशान, बोले- `बहुत खाता था, खर्चा बढ़ गया`
अमेरिका (USA) के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने ये भी खुलासा किया कि वो पहले मालिया के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को पसंद नहीं करते थे, लेकिन बाद में वो उन्हें अच्छा लगने लगा.
ओबामा के घर में उनके साथ रहा बेटी का बॉयफ्रेंड
बराक ओबामा (Barack Obama) ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद मेरी बेटी मालिया का बॉयफ्रेंड रोरी फर्कुहर्सन हमारे घर पर ही था. जान लें कि ओबामा की बड़ी बेटी का नाम मालिया है, उनकी उम्र 22 साल है.(फाइल फोटो/फोटो साभार: Getty Images/PTI)
बराक ओबामा ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड के लिए कहा
बराक ओबामा (Barack Obama) ने अपनी बेटी मालिया के बॉयफ्रेंड रोरी फर्कुहर्सन के बारे में बात करते हुए कहा, 'पहले रोरी फर्कुहर्सन के वीजा को लेकर कई दिक्कतें सामने आई थीं. वो जॉब करता था. इसलिए मैंने उसे अपने घर में रहने दिया.(फाइल फोटो/फोटो साभार: रॉयटर्स)
ओबामा को पसंद नहीं था बेटी का बॉयफ्रेंड
अमेरिका (USA) के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने ये भी खुलासा किया कि वो पहले मालिया के बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं करते थे, लेकिन बाद में वो उन्हें अच्छा लगने लगा.(फाइल फोटो/फोटो साभार: PTI)
बराक ओबामा ने बच्चों को सिखाया ये खेल
बराक ओबामा (Barack Obama) ने ये भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी बेटी और उसके बॉयफ्रेंड रोरी के साथ अच्छा वक्त गुजारा. उन्होंने लॉकडाउन में बच्चों को कार्ड गेम्स भी सिखाया.(फाइल फोटो/फोटो साभार: PTI)
ओबामा को बेटी के बॉयफ्रेंड की ये बात नहीं आई पसंद
बराक ओबामा (Barack Obama) ने कहा कि उनकी बेटी मालिया के बॉयफ्रेंड रोरी उनकी बेटियों से ज्यादा खाना खाते हैं. उन्हें ये बात चीज अजीब लगी. इस वजह से उनकी ग्रॉसरी का बिल 30 प्रतिशत तक बढ़ गया. बता दें कि बराक ओबामा (Barack Obama) की बेटी मालिया और उनके बॉयफ्रेंड रोरी फर्कुहर्सन की मुलाकात पहली बार 2017 में हुई थी.(फाइल फोटो/फोटो साभार: Getty Images)