Austria के एक गांव में नाम बदलने के लिए वोटिंग, वजह जानकर होगी हैरानी

इस खूबसूरत जगह का नया नाम Fugging होगा.

1/5

Fugging होगा गांव का नया नाम

न्यूज़ एजेंसी रायटर (Reuters) के मुताबिक मेयर एंड्रिया होल्जनर (Mayor Andrea Holzner) ने गांव के नाम में होने वाले बदलाव की पुष्टि की है. मेयर ने ये भी बताया कि स्थानीय परिषद द्वारा तय हुए बिंदुओं को लेकर नाम में बदलाव होने जा रहा है.  

2/5

हजार साल पुराना है गांव का इतिहास

नाम में होने वाला ये बदलाव 1 जनवरी, 2021 से लागू होगा. अब टाउन का नया नाम फगिंग (Fugging) होगा. मेयर एंड्रिया ने खुद ये जानकारी ऑस्ट्रियाई न्यूज़ ब्रॉडकास्टर Oe24 से बातचीत के दौरान साझा की थी.

 

3/5

सबसे कम आबादी

इस गांव की आबादी सिर्फ 100 लोगों की है. और सभी ने नाम बदलने पर विचार किया तो बात वोटिंग तक पहुंची.

4/5

अजब नाम

इस गांव को अजब-गजब नाम वाली सूची में लंबे समय से जगह मिली हुई है.

5/5

नए नाम पर सहमति

साल 2001 में हुई जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी सिर्फ 93 थी. समय बदला लेकिन आबादी में कोई खास बदलाव नहीं आया. सन 2005 तक तो यहां सिर्फ 32 घर थे. नाम में बदलाव को लेकर सहमति बन गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link