सड़कों पर कहां से आए ये नीले रंग के कुत्ते? अचानक रंग बदलने से लोग रह गए हैरान

नई दिल्ली: दुनिया में आमतौर पर काले, भूरे या सफेद रंग के कुत्ते पाए जाते हैं लेकिन रूस (Russia) में नीले रंग के कुत्ते (Blue Dog) सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जी हां, सुनने में भले ही ये बात अजीब लग रही हो लेकिन सच है. लोग नीले रंग के कुत्ते देख हैरान हैं कि आखिर कुत्तों का रंग बदल कैसे रहा है?

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 29 Sep 2021-5:45 pm,
1/5

कहां से आए नीले कुत्ते?

अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि इन कुत्तों का रंग पहले से ही नीला था क्या? तो जवाब है नहीं. ये कुत्ते भी सामान्य कुत्तों की तरह काले, भूरे या सफेद रंग के ही थे लेकिन अचानक से इनका रंग बदल गया है. अब सवाल उठता है कि ये कुत्ते आए कहां से? असल में ये कुत्ते कहीं बाहर से नहीं आए बल्कि पहले से सड़कों पर घूमने वाले कुत्ते ही हैं.

(फोटो साभार: Twitter)

 

2/5

स्थानीय लोग हैरान

रूस (Russia) में पाए गए नीले रंग के आवारा कुत्तों के झुंड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें रूस के निजनी नोवगोरोड क्षेत्र की बताई जा रही हैं. आवारा कुत्तों के रंग बदलने से स्थानीय लोग हैरान हैं.

(फोटो साभार: Twitter)

 

3/5

कैसे रंग बदल रहे कुत्ते

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कुत्तों के बाल ही नहीं बल्कि स्किन भी पूरी तरह से नीली हो गई है. माना जा रहा है कि केमिकल रिएक्शन (Chemical Reaction) की वजह से उन कुत्तों का रंग नीला पड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तस्वीरें Dzerzhinskoye Orgsteklo प्लांट की हैं. इस प्लांट में कभी हाइड्रोसेलेनिक एसिड (Hydrocelenic Acid) और प्लेक्सिग्लास (Plexiglass) बनाने वाली एक बड़ी केमिकल फैक्ट्री थी. यह केमिकल प्लांट लगभग 6 साल पहले बंद हो गया था. इसी प्लांट से कुत्तों में केमिकल रिएक्शन हुआ है.

(फोटो साभार: Twitter)

4/5

कॉपर सल्फेट का हुआ असर?

हालांकि केमिकल प्लांट के मैनेजर आंद्रे मिसलिवेट्स (Andrey Mislivets) का कहना है कि उनके प्लांट की वजह से ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने यह दावा जरूर किया कि ये कुत्ते कॉपर सल्फेट (Copper Sulphate) के संपर्क में आए होंगे इसीलिए उनकी ऐसी हालत हुई है. जल्द ही कुत्तों की उचित जांच कर उनके बालों के रंग बदलने का कारण पता किया जाएगा.

(फोटो साभार: Twitter)

यह भी पढ़ें; वो दिन ज्‍यादा दूर नहीं जब इंसान रहेगा 130 साल का जिंदा, चौंकाने वाला किया गया दावा

 

5/5

NGO उठा रहीं आवाज

हालांकि, वैज्ञानिक अभी तक स्पष्ट तौर पर यह नहीं पता कर पाए हैं कि कुत्तों पर नीला रंग चढ़ने की सही वजह क्या है लेकिन कुत्तों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. इसको देखते हुए जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है. संस्थाएं मांग कर रही हैं कि जल्द ही कुत्तों के इलाज की व्यवस्था की जाए.

(फोटो साभार: Twitter)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link