Brazil: कार में यौन संबंध बनाने के दौरान 15 साल की लड़की को आया Heart Attack, हुई मौत

ब्राजील के साओ पाउलो (Sao Paulo) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कार में यौन संबंध बनाने के दौरान 15 साल की लड़की की दिल का दौरा पड़ने से मौत (Girl died while having sex in Car after Heart Attack) हो गई. पुलिस ने कहा है कि किसी तरह के हिंसा के कोई निशान नहीं हैं, हालांकि मामले को संदिग्ध मौत के रूप में दर्ज किया गया है और गंभीरता से इसकी जांच की जा रही है.

Aug 03, 2021, 09:52 AM IST
1/6

लड़की को आया हार्ट अटैक

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि साओ पाओलो (Sao Paulo) की एक 15 वर्षीय लड़की की एक 26 वर्षीय व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. (फोटो सोर्स- डेली मेल)

2/6

कार में बना रहे थे संबंध

26 वर्षीय शख्स ने पुलिस को बताया कि मैं और गेब्रियली डिक्सन (Gabrielly Dickson) अपनी कार में शारीरिक संबंध बना रहे थे. इस दौरान डिक्सन बेहोश हो गई. इसके बाद में साओ पाउलो के क्यूबाटाओ में यूपीए जार्डिम कैस्किएरो मेडिकल फैसिलिटी में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. (फोटो सोर्स- डेली मेल)

3/6

पीला पड़ गया था शरीर

शख्स ने बताया, 'इस दौरान गेब्रियली डिक्सन (Gabrielly Dickson) के होंठ और त्वचा पीली पड़ गई और उसके हाथ पीछे मुड़ गए थे. बेहोशी के हालत में अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे और स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1:20 बजे मृत घोषित कर दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

4/6

लड़की के साथ नहीं हुई कोई हिंसा

स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी के अनुसार, गेब्रियली डिक्सन (Gabrielly Dickson) का इलाज करने वाली नर्सों ने उसकी योनि में खून पाया. पुलिस ने हिंसा को लेकर भी अस्पताल से जानकारी ली, लेकिन नर्सों ने किसी तरह की हिंसा के संकेतों से इनकार किया. (फोटो सोर्स- डेली मेल)

5/6

फैमिली को नहीं थी रिलेशन की जानकारी

शख्स ने 15 साल के गेब्रियली डिक्सन (Gabrielly Dickson) के साथ रिलेशन में होने का दावा किया है. हालांकि डिक्सन के घरवालों ने पुलिस को बताया कि उन्हें व्यक्ति के साथ उसके संबंधों के बारे में पता नहीं था. इसके साथ ही घरवालों ने बताया कि यह सुनिश्चित नहीं है कि डिक्सन किसी बीमारी से पीड़ित थी या नहीं. (फोटो सोर्स- डेली मेल)

6/6

14 साल में शारीरिक संबंध बनाने की अनुमति

ब्राजील में सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र 14 साल है और इस वजह से शख्स पर यौन अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है. (फोटो सोर्स- डेली मेल)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link