Brazil: शादी की पहली रात यौन संबंध बनाने के दौरान हुई दुल्हन को आया Heart Attack, हुई मौत

ब्राजील के इबिराइट (Ibirite City) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी की पहली रात यौन संबंध बनाने के दौरान 18 साल की महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत (Woman died while having sex on her wedding night after Heart Attack) हो गई. पुलिस ने दावा किया है कि दुल्हन के शरीर पर किसी तरह के हिंसा के कोई निशान नहीं हैं और दुखद मौत को आकस्मिक माना जा रहा है.

1/5

यौन संबंध बनाने के दौरान हार्ट अटैक

शादी की पहली रात यौन संबंध बनाने के दौरान 18 साल की महिला को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा, जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

2/5

बेहोश होकर जमीन पर गिरी महिला

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय महिला की 29 साल के युवक के साथ शादी हुई थी और रात को अचानक वह अस्वस्थ महसूस करने लगी. इसके बाद जमीन पर गिर गई. इसके बाद महिला के पति ने अपने पड़ोसी को फोन किया और अस्पताल जाने के लिए टैक्सी लाने के लिए कहा. (फोटो सोर्स- द सन)

3/5

एंबुलेंस आने में देरी से हुई मौत

रिपोर्ट के अनुसार, पहले एक टैक्सी ड्राइवर ने महिला को अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया. फिर दूसरी टैक्सी बुलाई और उसने भी मदद से इनकार करते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें. पति का दावा है कि एंबुलेंस आने में करीब एक घंटा लग गया और इस कारण उनकी पत्नी की मौत हुई. वहीं आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि पहली एंबुलेंस कैंसल हो गई और दूसरी 21 मिनट के भीतर आ गई. रिपोर्ट के अनुसार, जब आखिरकर पैरामेडिक्स कपल के घर पहुंचे, तब महिला की सांस चल रही थी, लेकिन अस्पताल जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

4/5

इस गंभीर बीमारी से पीड़ित थी महिला

पोस्टमॉर्टम में पाया गया कि महिला को ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) का इतिहास था, जो श्वासनली में होने वाली सूजनकारी बीमारी है. श्वासनली (Trachea) से फेफड़ों में हवा ले जाने वाली नलियों को श्वसनी (Bronchi) कहते है. इस बीमारी में ब्रोंकी की दीवारें इन्फेक्शन और सूजन की वजह से अनावश्यक रूप से कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से इनका आकार गुब्बारे की तरह हो जाता है.। इस सूजन के कारण सामान्य से अधिक बलगम बनता है.

5/5

महिला के साथ नहीं हुई कोई हिंसा

पुलिस ने कहा कि दुल्हन के शरीर में किसी तरह की हिंसा के कोई निशान नहीं थे और उसकी दुखद मौत को आकस्मिक माना जा रहा है. वहीं कथित तौर पर पड़ोसी ने भी पुलिस को बताया कि महिला की मौत से पहले उसने कोई चीख या शोर नहीं सुना था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link