PHOTOS: कोरोना ने यहां प्यार करने वालों को किया जुदा, अब ऐसे मिलने को हैं मजबूर

वायरस ने कई जगह प्यार करने वाले लोगों को अलग-अलग भी कर दिया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 06 Apr 2020-1:43 pm,
1/5

पहले एक-दूसरे की सीमा में जाकर मिलते थे लोग

पहले Lake Constance के किनारे के एक पार्क में स्विट्जरलैंड और जर्मनी के लोग आम तौर पर बॉर्डर पर एक अदृश्य रेखा के निशान को पार करके एक-दूसरे की सीमा में जाकर मिलते-जुलते थे. लेकिन अब सब कुछ बदल गया है. (फोटो साभार: Reuters)

2/5

तारों के दोनों किनारों पर खड़े होकर मिलने को मजबूर

अब प्रेमी-प्रेमिका, भाई-बहन या फिर माता-पिता और बच्चे इन तारों के दोनों ओर खड़े होकर बात करते हैं. (फोटो साभार: Reuters)

3/5

फोन से ज्यादा आमने-सामने मिलना है पसंद

लोग फोन या किसी दूसरे डिवाइस को छोड़कर यहां एक-दूसरे से आमने-सामने मिलकर बातें करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. (फोटो साभार: Reuters)

4/5

कोरोना ने दूसरे विश्वयुद्ध की याद दिलाई

यह कोरोना वायरस No-man's land है. इससे पहले यहां पर तार दूसरे विश्वयुद्ध के वक्त लगाए गए थे लेकिन बहुत पहले ही ये तार यहां से हटाए जा चुके थे. (फोटो साभार: Reuters)

5/5

पहले जर्मनी के लोग बिना किसी रुकावट के स्विट्जरलैंड में जा सकते थे

कोरोना की वजह से लोगों को तारों दूसरी तरफ खड़े होकर एक-दूसरे से मिलना पड़ रहा है. इसके पहले यूरोप के लोग बिना किसी रुकावट या वीजा के स्विट्जरलैंड में जा सकते थे और वहां से लोग इधर भी आ सकते थे. हालांकि स्विट्जरलैंड यूरोपियन यूनियन का हिस्सा तो नहीं है लेकिन स्विट्जरलैंड की सरकार से एक समझौते के तहत यूरोप के लोग वहां जा सकते हैं. (फोटो साभार: Reuters)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link