Demi Lovato ने पोस्ट की बोल्ड तस्वीर, फैंस को दिया Body positivity का संदेश

इंस्टाग्राम (Instagram) पर डेमी लोवातो ने एक पोस्ट में कई तस्वीरें साझा की हैं. बकौल डेमी ये पोस्ट शरीर की सकारात्मकता के बारे में संदेश देने के लिए शेयर हुई है. कैप्शन में उन्होंने साल 2020 के मुश्किल दिनों का भी जिक्र किया है.

1/6

डेमी का हेयर स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट भी चर्चा में रहता है

साल 2020 के दौरान सिंगर डेमी अपने हेयर कट को लेकर भी सुर्खियों में रहीं हैं.

 

Photo Credit: (रॉयटर्स)

2/6

मैक्स एरिक के साथ रिलेशनशिप को लेकर डेमी सुर्खियों में थीं

सिंगर डेमी अभिनेता Max Ehrich के साथ सीक्रेट रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रहीं थीं. इसके बाद उन्होंने अपने सिंगल होने का भी संकेत सोशल मीडिया पर दिया था.

 

 

3/6

शर्मिंदगी की वजह नहीं हो सकते स्ट्रेच मार्क

डेमी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में कई फोटो अटैच की हैं. डेमी पोस्ट में आगे लिखती हैं कि वो बॉडी के स्ट्रेच मार्क पर शर्मिंदा होने के बजाय जश्न मनाना चाहती थी.

 

Photo Credit: (ddlovato instagram)

4/6

स्ट्रेच मार्क सेलिब्रेट करने के लिए स्किन पर ग्लिटर का यूज किया

मशहूर गायक ने डेमी ने अपनी इस पोस्ट में अपने फूडी होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बहुत से लोग पसंदीदा चीजों का मोह नहीं छोड़ पाते हैं. 

 

Photo Credit: (ddlovato instagram)

5/6

डेमी लोवातो ने अपने मन की बात साझा की है

एक ही लोकेशन की कई तस्वीरें पोस्ट करने के दौरान डेमी ने इस साल 2020 के अनुभवों को समेटने की कोशिश की है.

 

6/6

स्नैपचैट हैक होने के बाद डेमी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल डेमी का स्नैपचैट हैक होने की वजह से उनकी न्यूड फोटो लीक हो गई थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link