Denmark: महिला रिपोर्टर ने इंटीमेट होकर लिया पुरुष पार्टनर का इंटरव्यू, ऐसा था पैरेंट्स का रिएक्शन

डेनमार्क की 26 वर्षीय महिला पत्रकार लुईस फिशर (Louise Fischer) का एक इंटरव्यू खूब चर्चा बटोर रहा है, जिन्होंने इंटीमेट होकर अपने पुरुष साथी का इंटरव्यू (Radio Interview) लिया. दरअसल, लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद क्लब फिर से खोले गए थे और पत्रकार रिपोर्टिंग के लिए गई थी. यह घटना एक एडल्ट क्लब की है. (फोटो सोर्स- लुईस फिशर इंस्टाग्राम)

1/6

लुईस तैयार कर रही थीं एडल्ट क्लब की रिपोर्ट

लुईस फिशर (Louise Fischer) ने इस साल के शुरुआत में डेनमार्क की राजधानी कोपेनहैगन के पास ईशोज में स्विंगलैंड का दौरा किया. वह लॉकडाउन के बाद खुलने वाले एडल्ट क्लब पर रिपोर्ट तैयार कर रही थी. लुईस ने बताया कि मैं एडल्ट क्लब में लोगों से बात करना चाहती थी, लेकिन वे माइक देखकर वे घबरा रहे थे. हालांकि इंटीमेंट होने के बाद उन्होंने खुलकर बात की.

2/6

रेडियो पर प्रसारित हुआ इंटरव्यू

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, डेनमार्क में पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्ट से जुड़े चैनल Radio4 पर लुईस फिशर (Louise Fischer) का इंटरव्यू को प्रसारित भी किया गया. इसके प्रसारण के बाद यह तेजी से वायरल हो गया. रेडियो पर प्रसारित हुए शो के हिस्से को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है. यह इंटरव्यू डेनिश भाषा में ही है.

3/6

कैसा था लुईस के पैरेंट्स का रिएक्शन

लुईस फिशर (Louise Fischer) ने कहा, 'मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और इस वजह से मेरे लिए यह बहुत आसान था. मेरी मां को लगता है कि यह बेहद फनी है और हंसती है, वहीं मेरे पिता ने सोचा कि यह वास्तव में अच्छा (really cool) था.'

4/6

संस्थान ने नहीं डाला था कोई दबाव

26 वर्षीय लुईस फिशर (Louise Fischer) ने बताया कि यह इंटरव्यू उनके लिए एक अच्छा अनुभव था. इंटरव्यू के दौरान इंटीमेट होने के लिए मेरे संस्थान ने मुझपर कोई दबाव नहीं डाला था. बता दें कि यह इंटरव्यू डेनमार्क में पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्ट से जुड़े इस चैनल रेडियो 4 पर इस इंटरव्यू को प्रसारित किया गया.

5/6

लुईस ने कहा- ये मेरे काम का हिस्सा

लुईस फिशर (Louise Fischer) ने कहा, 'इंटरव्यू के दौरान यौन संबंध बनाने की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन मेरे लिए यह बहुत स्वाभाविक था. एक ऐसी दुनिया के बारे में जानकारी देना मेरे काम का हिस्सा है, जिस तक हर किसी की पहुंच नहीं है.'

6/6

इंटरव्यू में क्या बात हुई?

लुईस फिशर (Louise Fischer) ने इंटरव्यू के दौरान अपने पार्टनर से एडल्ट क्लब के अलावा कई सवाल किए. उन्होंने पूछा कि क्लब में क्या-क्या सुविधा है? इस पर रिपोर्टर के उनके पार्टनर ने बताया कि कि क्लब के सभी कमरों में कंडोम, ल्यूब, कुकिंग रोल और अल्कोहल मिलता है. इसके बाद रिपोर्टर ने सवाल किया कि यहां आने वाले लोग क्या चाहते हैं? इंटरव्यू देने वाले ने कहा कई लोग चाहते हैं बंद कमरा हो, जिसमें अंधेरा रहे. वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि कमरे में किसी की इंट्री न हो. इसके बाद रिपोर्टर ने जानना चाहा आप क्या चाहते हो? जवाब था मैं कुछ अलग तरह से करना चाहता हूं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link