Puff Snake: ऐसा सांप जो जहर से नहीं `गैस` से कर देता है शिकारी को पस्‍त

Eastern hognose snake: दुनियाभर में कई तरह के सांप पाए जाते हैं. कुछ सांप बेहद खतरनाक होते हैं. आपने भी जहरीले सांपों के बारे में सुना होगा. आमतौर पर सांप मुंह से डस कर अपना जहर छोड़ते हैं. इससे कई बार सामने वाले इंसान या अन्य जानवर की मौत तक हो जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा हथियार जहर नहीं बल्कि खतरनाक गैस होती है. ये सांप बड़ी चालाकी से खुद की रक्षा करता है.

1/5

दुर्गंध छोड़कर बचकर निकलता है सांप

डेली स्टार में छपी एक खबर के मुताबिक, इस सांप को 'Puff Snake' कहा जाता है. पूर्वी हॉगनोज सांप (Eastern hognose snake) का सबसे बड़ा हथियार अपने जहर से शिकार को मारना नहीं है बल्कि दुर्गंध छोड़कर वहां से बचकर निकलना है. 

2/5

छोटे पक्षियों का शिकार करता है सांप

खबरों के मुताबिक, ये सांप 20 से 30 इंच लंबा तक हो सकता है. ये सांप सैलामैंडर से लेकर छोटे पक्षियों का शिकार करता है लेकिन यह फूड चेन में शामिल नहीं है. अलग-अलग स्टडी में इसकी जानकारी दी गई है. पक्षियों और दूसरे बड़े सांपों के शिकार से बचने के लिए यह सांप अपनी दुर्गंध का इस्तेमाल करता है.

3/5

11 साल तक रह सकता है जिंदा

इस खास प्रजाति के सांप को मोटे शरीर के आखिर में बड़े त्रिकोण आकार के सिर से पहचाना जा सकता है. मादा सांप नर से ज्यादा लंबी होती हैं. साइंटिस्ट्स को इसके जीवनकाल के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा माना जाता है कि ये 11 साल तक जीवित रह सकते हैं.

4/5

इंसानों के लिए नहीं है खतरनाक

पूर्वी हॉगनोज सांप की एक और खासियत ये है कि ये सांप जहरीले टोड को भी खा सकते हैं. इन सांपों पर जहर का असर नहीं होता. लेकिन इनकी लार ग्रन्थियों से भी हल्का जहर निकलता है जो मेंढक और छोटे जीव-जन्तुओं को मार सकता है. लेकिन इंसानों के लिए ये खतरनाक नहीं होते.

5/5

चालाकी से बच निकलता है सांप

रिपोर्ट्स के अनुसार अगर कोई पूर्वी हॉगनोज सांप पर कोई बाज झपट्टा मारता है, तो पहले ये कोबरा की तरह अपनी गर्द और सिर के चारों तरफ की त्वचा को फैलाकर पलटवार करने का नाटक करता है. इसके अलावा यह सांप बिल्कुल स्थिर हो जाता है और दुर्गंध छोड़कर मरने का नाटक करता है. इससे शिकारी को लगता है कि सांप मर गया है और इसे छोड़ देता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link