England: फोन पर बात करते रेलवे ट्रैक पर लेट गई लड़की, 136 KM की स्पीड से आने वाली थी ट्रेन

इंग्लैंड के वेस्ट ससेक्स (West Sussex) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लड़की अपने फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पर लेट गई. लड़की की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. नेटवर्क रेल (Network Rail) ने चौंकाने वाली तस्वीरें जारी की है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 09 Jun 2021-10:01 am,
1/5

रेलवे ट्रैक पर लेटी लड़की

वेस्ट ससेक्स में होर्शम (Horsham) में रेलवे क्रॉसिंग के पास सीसीटीवी में लड़की को ट्रैक पर लेटे हुए देखा गया, वहीं पास में खड़ी उसकी दोस्त काफी परेशान नजर आ रही है. नेटवर्क रेल (Network Rail) ने तस्वीरें जारी करते हुए युवाओं से रेलवे की पटरियों (Railway Track) से दूर रहने की अपील की है. (फोटो सोर्स- द सन)

2/5

136 KMPH की स्पीड से आने वाली थी ट्रेन

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट ससेक्स में लड़की जिस रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर लेटी थी, उस पर 85 MPH यानी करीब 136 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

3/5

रेलवे ट्रैक पर चलते दिखे दो लड़के

वेस्ट ससेक्स के क्रॉले (Crawley) में भी दो लड़कों को रेलवे ट्रैक पर चलते देखा गया, जिसकी तस्वीरें नेटवर्क रेल (Network Rail) ने जारी की है. ताकि रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर चलने के खतरों को उजागर किया जा सके. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

4/5

लॉकडाउन में ढील के बाद बढ़ी घटनाएं

नेटवर्क रेल (Network Rail) द्वारा मार्च में जारी आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पूर्व लंदन, सरे और ससेक्स में रेलवे ट्रैक पर युवाओं के भटकने की घटनाओं में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में ढील के बाद इस तरह की घटनाएं ज्यादा बढ़ी हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

5/5

काफी खतरनाक हैं इस तरह की हरकत

नेटवर्क रेल (Network Rail) के रूट क्वालिटी, हेल्थ और सेफ्टी प्रमुख विन्सेंट वैन डेर होवेन (Vincent van der Hoeven) ने कहा, 'हमें वास्तव में बच्चों और उनके माता-पिता को इस तरह के खतरे को लेकर मैसेज देना चाहिए और बताना चाहिए कि ऐसी हरकत काफी खतरनाक है. इसी वजह से हमने तस्वीरें जारी की है और युवाओं से रेलवे ट्रैक से दूर रहने की अपील करते हैं.' (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link