US के सबसे पॉश इलाके में रहते हैं Afghanistan के फरार राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के बेटे, Photos में देखें करोड़ों का घर

भले ही तालिबान (Taliban) के कब्‍जे में आए अफगानिस्‍तान (Afghanistan) में लोग हर पल जिंदगी-मौत के खतरे से जूझ रहे हैं लेकिन देश छोड़कर भागे राष्‍ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) के बच्‍चे इन सब संकटों से दूर आलीशान जिंदगी जी रहे हैं. अशरफ गनी के 39 साल के बेटे तारेक अमेरिका के सबसे पॉश इलाके में रहते हैं. यह जगह वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में कैपिटल बिल्डिंग से महज 1 मील की दूरी पर है. जाहिर है घर की कीमत करोड़ों में है और उनकी लाइफस्‍टाइल ऐसी है जो कई लोगों के लिए सपने की तरह है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 25 Aug 2021-1:21 pm,
1/6

7 करोड़ का है घर

पेशे से अर्थशास्‍त्र के प्रोफेसर तारेक गनी (Tarek Ghani) जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत करोड़ों में है. डेली मेल के मुताबिक 2018 में उन्‍होंने ये घर 7 करोड़ रुपये से ज्‍यादा में खरीदा था, जिसकी कीमतें अब और बढ़ गई है. तारेक और उनकी पत्‍नी एलिजाबेथ पियर्सन एक पॉवर कपल हैं. पत्‍नी एलिजाबेथ सीनेटर एलिजाबेथ वारेन की विधायी निदेशक हैं. 

2/6

अमेरिका में जन्‍मे हैं तारेक

अशरफ गनी के परिवार ने अफगानिस्‍तान से दूर रहकर हमेशा आलीशान जिंदगी जी. उनके बेटे तारेक और बेटी मरियम अमेरिका में पैदा हुए और अपनी लेबनानी मां रूला के साथ हमेशा विदेश में ही रहे. तारेक और मरियम ने युवावस्‍था से पहले कभी अफगानिस्‍तान का दौरा नहीं किया था. तारेक ने इंटरनेशनल सिक्‍योरिटी में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की और फिर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बर्कले से मास्टर्स और पीएचडी की. 

3/6

तीन बेडरूम वाला है घर

तारेक का यह घर 3 बेडरूम और तीन बाथरूम वाला है. घर का सारा फर्नीचर और डेकोरेशन बेहद कीमती है. 

4/6

पिता के साथ कर चुके हैं काम

स्‍टैनफोर्ड से ग्रेजुएशन करने के बाद तारेक ने अफगानिस्‍तान में रहकर अपने पिता अशरफ गनी के साथ कुछ दिन काम भी किया था. वे करीब एक साल तक अफगानिस्‍तान में रहे थे. 

5/6

अरबों रुपये लेकर भागे हैं गनी

कथित तौर पर अशरफ गनी अपने साथ 169 मिलियन डॉलर (12 अरब रुपये से ज्‍यादा) नकद और 4 कारें लेकर काबुल से भाग गए हैं. वे यूएई में रह रहे हैं. वहीं उनके बेटे को हाल ही में लोगान सर्कल एरिया में आराम से बैठे देखा गया था. वह बेहद महंगे कपड़े और वॉच पहने हुए थे. डेली मेल ने जब उनसे अफगानिस्‍तान को लेकर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्‍होंने इनकार कर दिया. 

6/6

तारेक और मरियम भी रहे निर्वासित

तारेक और उनकी बहन मरियम कई साल तक अफगानिस्‍तान से निर्वासित रहे. तालिबानी शासन खत्‍म होने के बाद 2002 में इनके पिता अशरफ गनी वित्‍त मंत्री बने और फिर 2014, 2019 में राष्‍ट्रपति बने. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link