ग्लोबल पावर सिटी इंडेक्स में लगातार 9वें साल दुनिया का सबसे आकर्षक शहर है London
ये शहर इतने खूबसूरत हैं कि लोग इन शहरों की तरफ खिंचे चले आते हैं. आइए जानते हैं क्यों खास हैं ये शहर-
लंदन
पिछले कुछ दिनों में न्यूयाॅर्क को पीछे छोड़ते हुए, लंदन ने ज्यादा पाॅपुलैरिटी हासिल की है.
न्यूयाॅर्क
ग्लोबल पावर सिटी इंडेक्स को मोरी मेमोरियल फाउंडेशन का इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन स्ट्रैटीज तैयार करता है. न्यूयाॅर्क दूसरे नंबर पर है.
टोक्यो
ये इंडेक्स 48 शहरों के करीब 1000 लोगों के इंटरव्यू और आधिकारिक डेटा पर आधारित होता है. टोक्यो तीसरे नंबर पर है.
पेरिस
इस इंडेक्स में शहरों को उनके आकर्षण के आधार पर जगह दी जाती है. पेरिस चौथे नंबर पर है.
सिंगापुर
मैग्नेटिज्म यानी लोगों और उद्यमों को अपनी तरफ खींचने की शक्ति, इसी के आधार पर शहरों का चयन किया जाता है. सिंगापुर पांचवें नंबर पर है.
एम्सटर्डम
इसमें दुनियाभर के शहरों को शामिल किया जाता है और फिर इकोनाॅमी, रिसर्च, डेवलपमेंट एक्टिविटी, कल्चरल इंटरैक्शन, लिवबिलिटी और एक्सेसेबिलिटी जैसे 70 मानकों के आधार पर इनकी रैंकिंग की जाती है. एम्सटर्डम छठे नंबर पर है.
बर्लिन
बर्लिन सातवें नंबर पर है.
सियोल
सियोल 8वें नंबर पर है.
हाॅन्ग काॅन्ग
हाॅन्ग काॅन्ग 9वें नंबर पर है.
शंघाई
शंघाई 10वें नंबर पर है.