Hand Sanitizer के उपयोग में हो जाएं सावधान, अंधे होने के साथ जा सकती है जान!

डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का ज्यादा उपयोग करने से स्किन डिजीज का सामना करना पड़ सकता है. इसके बेहद गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं. एक स्टडी में अंधापन या मौत तक होने की संभावना जताई है. हालांकि कोरोना से बचने के लिए इसका जरूरत के मुताबिक उयोग किया जा सकता है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 12 Jul 2021-7:31 pm,
1/5

सैनिटाइजर का अधिक उपयोग जानलेवा

कोरोना काल (Coronavirus) में हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का उपोयोग हर किसी के लिए बेहद जरूरी हो गया है. हैंड सैनिटाइजर के लगातार उपयोग की सलाह दी जाती है. संक्रमण से बचाने में कारगर बताया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि इसके नुकसान भी हैं. हालांकि ये नुकसान अधिक प्रयोग करने पर हैं

 

2/5

सैनिटाइजर से मौत तक हो सकती है

लोगों ने खुद को वायरस से बचाने की कोशिश की तो हैंड सैनिटाइजर का उपयोग महामारी में बढ़ गया . ऐसे में हैंड सैनिटाइजर में पाए जाने वाले कैमिकल से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने की संभावना बढ़ गई. कई सैनिटाइजर में कैमिकल्स, मेथनॉल मिलाए जा रहे हैं. अगर यह हाथों के जरिए शरीर में अंदर चले गए तो अंधापन या मौत भी हो सकती है. 

 

3/5

बच्चों को लेकर बरतें ज्यादा सावधानी

सैनिटाइजर के साइड इफेक्ट को लेकर बच्चों के लिए विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. बच्चों पर इसका ज्यादा बुरा असर पड़ सकता है. मेथनॉल स्किन के जरिए शरीर में अंदर पहुंच सकता है. इसीलिए कई देशों में हैंड सैनिटाइजर में इसके उपयोग के पर प्रतिबंध है. ज्यादा हैंड सैनिटाइजर के उपयोग से बैक्टीरिया भी हमला कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरहद के पार के सिंगर ने जब गाया-‘तेरी मिट्टी...’, IAS ने शेयर कर कही ये बात

 

4/5

इतनी बढ़ गई सैनिटाइजर की बिक्री

बोस्टन ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल हैंड सैनिटाइजर की बिक्री में 620 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (The Centers for Disease Control and Prevention) ने पिछले साल एरिजोना और न्यू मैक्सिको में हैंड सैनिटाइजर के उपयोग के चलते साइड इफेक्ट के मामले सामने आने की बात कही है. दावा किया जा रहा है, चार रोगियों की मौत हो गई और तीन ने आंखों की रोशनी गंवा दी. 

5/5

घर पर न करें उपयोग

डॉक्टर केवल जब बेहद जरूरत हो तभी हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह देते हैं यानी घर पर इसके उपयोग से बचें. जहां साबुन और पानी उपलब्ध हो तो वहां हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग न करें. जब जरूरी हो तो थोड़ी मात्रा में ही हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link