आज भी कायम है Hollywood star जेनिफर लोपेज का जलवा, देख लीजिए

वाशिंगटन: हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनके जलवे वायरल हैं. आज भी दुनिया 51 साल की जेनिफर की खूबसूरती की कायल है. फिलहाल तो उनके बिकिनी (Bikini) अवतार के चर्चे हैं. जेनिफर हाल ही में छुट्टियां मनाने (beaches of Turks and Caicos) पहुंची थी. (Photo Credit: Reuters)

1/5

जेनिफर की हर अदा निराली

जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) के इंस्टाग्राम एकाउंट jlo पर पोस्ट वीडियों में वो योगा करती नजर आईं.

 

(Photo Credit: Instagram)

2/5

हर अंदाज निराला

जेनिफर लोपेज को डांस में भी महारथ हासिल है. वो आज भी बिना कोताही के वर्कआउट पूरा करती हैं. 

 

(Photo Credit: Instagram)

3/5

जेनिफर का वैकेशन पीरियड

जेनिफर पिछले हफ्ते मंगेतर एलेक्स रॉड्रिक्स के साथ वैकेशन मनाने Turks and Caicos Islands गई थीं.

 

(Photo Credit: Instagram)

4/5

खूबसूरती का एक रंग ऐसा भी

मेड इन मैनहट्टन (Maid In Manhattan) एक्ट्रेस जेनिफर पिंक टावेल में भी बेहद खूबसूरत लगीं.

 

(Photo Credit: Instagramm UK media)

5/5

कहर ढाती जेनिफर लोपेज

हॉलीवुड स्टार और सुरों की मलिका की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जेनिफर (Jennifer Lopez)  की फिटनेस को लेकर चर्चा हो रही है.

 

(Photo Credit: Instagram)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link