लेडी डॉक्टर ने शेयर की ऐसी हॉट तस्वीरें, लाइसेंस भी गया और यात्रा पर भी लग गया बैन

Hot pictures of Lady Doctor: इन दिनों अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के द्वारा महिलाओं को लेकर अजीब-अजीब कानून सामने आ रहे हैं. लेकिन महिलाओं को लेकर अजीब नियम बनाने में दुनिया के और देश भी पीछे नहीं हैं. क्योंकि अब एक लेडी डॉक्टर को इस बात की सजा दी गई है कि उसने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर की हुई हैं. मामला म्यांमार का है जहां पेशे से डॉक्टर नांग म्वी सान (Nang Mwe San) को अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर तालिबानी फरमान सुनाया गया है.

1/5

मामला ये है कि म्यांमार की डॉक्टर नांग म्वी सान (Nang Mwe San) को हॉट तस्वीरें शेयर करने की सजा दी गई है. सजा के तौर पर उनका डॉक्टरी का लायसेंस रद्द कर दिया गया है. यानी अब वह मरीज का इलाज नहीं कर सकतीं.  

 

2/5

इतना ही नहीं जब डॉक्टर नांग म्वी सान (Nang Mwe San) ने अपनी इस सजा को सुना तो उन्होंने फैसला किया कि वह अपने देश को छोड़कर कहीं और बस जाएंगी, तब उन्हें पता लगा कि उनकी यात्रा करने पर भी बैन लगा हुआ है.  

3/5

आपको बता दें कि म्यांमार की ये डॉक्टर हमेशा से एक मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन माता-पिता के कहने पर वह डॉक्टर बनी थीं. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने शौक को बरकरार रखा. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों की खूब तारीफें होती हैं.

4/5

उनकी तस्वीरों को इस इस्लामिक देश के कुछ लोग गुनाह बता रहे हैं. इसलिए अब 33 साल की सान को अस्पताल प्रशासन ने नौकरी से भी निकाल दिया गया है. 

5/5

रिपोर्ट के अनुसार जब उनपर ये आरोप लगे तो अधिकारियों ने 31 मार्च को उनका पासपोर्ट जब्त किया था. लेकिन अब तक वह अपने बीमार पिता से मिलने बैंकॉक नहीं जा पा रही हैं. सान खुद पर होने वाले इस अत्याचार को अनुचित बताकर इसके खिलाफ आवाज उठाई है और मीडिया के सामने इसे मानव अधिकार का हनन बताया है. (सभी तस्वीरें साभार: Instagram@NangMweSan)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link