Tracking app का इस्तेमाल कर पकड़ी बेवफाई, मार दिया जाए; या छोड़ दिया जाए? मांगी लोगों से सलाह

महिला ने पाया कि वो लगातार कई लड़कियों से न सिर्फ चैटिंग करता था, बल्कि एक 18 साल की लड़की के साथ बाकायदा शारीरिक संबंध बनाने वाला था.

1/5

बेवफाई रंगे हाथ पकड़ी

लंदन: किसी भी रिश्ते की बुनियाद होती है सच्चाई. जिस रिश्ते में सच्चाई न हो, वहां बेवफाई घर कर ही जाती है. और फिर ऐसे किसी रिश्ते का कोई मतलब नहीं रह जाता. कुछ ऐसा ही हुआ है एक महिला के साथ. उसे लगता था कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है. ऐसे में उसने अपने पति की हकीकत जानने के लिए बेहद खास तरकीब निकाल ली. 

2/5

लंबे समय से रिश्ते में थे

महिला की उम्र 32 साल है. उसके पति की उम्र 28 साल है. दोनों ने तीन साल पहले शादी की, इससे पहले दोनों लंबे समय तक रोमांटिक रिलेशनशिप में रहे हैं. महिला ने कहा कि उसे अपने पति की हरकतों से शक होता था. क्योंकि उसका पति उसके सामने अपना फोन कभी नहीं छोड़ता था.

3/5

ट्रैक किया मोबाइल

अपने इस शक को दूर करने के लिए उसने अपने पति के फोन में ट्रैकिंग ऐप डाउनलोड कर दिया. वो भी तब, जब पकि फोन को रसोई में अनलॉक ही छोड़ गया था. इसके बाद जब उसने फोन पर आने और फोन से जाने वाले हर मैसेज पर नजर रखनी शुरू कर दी.

4/5

किसी और के संपर्क में था पति

महिला ने पाया कि वो लगातार कई लड़कियों से न सिर्फ चैटिंग करता था, बल्कि एक 18 साल की लड़की के साथ बाकायदा शारीरिक संबंध बनाने वाला था. उसके लड़की के शरीर की जमकर तारीफ की थी. यही नहीं, उसने होटल रूम बुक कराने की बात भी कही थी. इसके अलावा उसने इंस्टाग्राम पर कम से कम 20 लड़कियों से लगातार बात करना जारी रखा था.

5/5

क्या दी जाए सजा?

ये सब कुछ जानकर महिला ने फैसला किया है कि वो अपने पति को छोड़ देगी. लेकिन अभी तक उसने अपने पति को एक्सपोज नहीं किया है. ऐसे में उसने लोगों से पूछा है कि जब उसने पति की बेवफाई पकड़ ही ली है, तो उसे वो क्या सजा दे? 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link