Bangladesh: शादी के दौरान बिजली गिरने से हुआ भयानक हादसा, 17 लोगों की मौत
Lightning Strikes At Wedding Party: बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में हो रही एक शादी में अचानक मातम छा गया. यहां पलक झपकते ही 17 लोगों की मौत हो गई. दरअसल बिजली गिरने की वजह से ऐसा भयानक हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिर आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.
शादी की पार्टी में छाया मातम
बिजली गिरने के कारण ये खौफनाक हादसा (Lightning Strikes At Wedding Party) ढाका के शिबगंज कस्बे में पद्मा नदी के किनारे हुआ. शादी में आए 17 लोगों की बिजली गिरने की वजह से मौत हो (17 People Injured In Lightning) गई. वहीं 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स) (इनपुट- रॉयटर्स)
घायलों का इलाज अस्पताल में जारी
फायर सर्विस अधिकारी मेहरुल इस्लाम ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य (Rescue Operation) शुरू किया. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)
हादसे में दूल्हा भी हुआ घायल
गौरतलब है कि बिजली गिरने की वजह से हुए हादसे में दूल्हा भी घायल (Groom Injured Due To Lightning) हो गया. बारात नाव की मदद से पद्मा नदी पार करके आई थी. वहीं नदी के किनारे ये दुर्घटना हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)
इस वजह से बढ़े बिजली गिरने से हुई मौतों के आंकड़े
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिजली गिरने से कारण हुए हादसों में होने वाली मौतों की संख्या जंगलों का सफाया होने की वजह से बढ़ी है. जंगल में बड़े और लंबे पेड़ बिजली के प्रकोप से बचाते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)
बिजली गिरने से हर साल होती है सैकड़ों लोगों की मौत
रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश (Bangladesh) में बिजली गिरने की वजह से हर साल सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ती है. इससे पहले साल 2016 में बिजली गिरने के कारण हुए हादसों में मई महीने में ही 82 लोगों की मौत हो गई थी. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)