London: मेन रोड पर बना ऐसा `जादुई घर` जो `भूतिया` भी नहीं और दिखता भी नहीं

Invisible House: आपने आम आदमी के छोटे से जनता फ्लैट से लेकर रसूखदारों के बड़े बड़े बंगले और कोठियों को देखा होगा. सेलिब्रेटी चाहे बिजनेस टाइकून हों या कोई एक्टर उनके आलीशान आशियानों को लोग इंटरनेट पर निहारने के साथ उसकी खासियतों के बारे में भी जानना चाहते हैं. ऐसे में आज आपको एक ऐसे घर के बारे में बताने जा रहे हैं जो है तो पर किसी को दिखाई नहीं देता. (फोटो क्रेडिट: Reddit)

1/5

अनूठे घर को देखने की ख्वाहिश

इस इनविजिबल घर को जिनॉर्मस रेफ्लेक्टिव पैनल्स से बनाया गया है, जिसकी वजह से बाहर से ये किसी बड़े से शीशे की तरह लगता है, जबकि अंदर बैठे शख्स को सड़क पर चल रही गतिविधियां एकदम साफ दिखती हैं.

 

2/5

राजधानी का फेमस मिरर हाउस

इस घर को एलेक्स नाम के डिजाइनर ने बनाया है और उसने एकतरफा आईने के बारे बताते हुए कहा था कि घर के बाहरी हिस्से पर पेड़-पौधों से लेकर बादलों की भी छाया तक दिखाई देगी.

3/5

दूर दूर से देखने आते हैं बड़े लोग

बीच सड़क पर बना हुआ ये घर किसी को दिखता ही नहीं. घर के सामने पहुंचकर लोग भ्रमित हो जाते हैं. MyLondon से बात करते हुए इस घर के मालिकों ने कहा कि एक खास ग्लास पैनल की वजह से लोग बाहर से अंदर नहीं देख सकते, लेकिन उन्हें बाहर का सब कुछ एक दम साफ दिखता है. 

4/5

अजब इंजीनियरिंग का गजब नमूना

इस घर को लंदन का गायब घर भी कहा जाता है. इंटरनेट पर इस घर की कहानी वायरल होने के बाद लोग अब दूर दूर से इस घर को देखने आ रहे हैं.

5/5

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस घर की फोटो ऑनलाइन रेडिट पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा मैं कोशिश कर रहा हूं कि मैं यहां सेल्फी लूं और घर के मालिक मुझे भीतर से देखें.’ हालांकि बहुत से लोगों ने कहा कि वो हफ्ते में पांच दिन वहीं से गुजरते हैं लेकिन उन्हें पता ही नहीं था कि वहां घर है.

 

(सांकेतिक तस्वीर)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link