Valentine Day पर Melania Trump ने शेयर किया प्यारा मैसेज, नहीं लिया पति डोनाल्ड ट्रंप का नाम
वॉशिंगटन: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) वाइट हाउस से जाने के बाद से ही गायब हैं और बताया जा रहा है कि वह अपना ज्यादातर समय स्पा में बिता रही हैं. मेलानिया ट्रंप को आखिरी बार 20 जनवरी को व्हाइट हाउस से जाते समय देखा गया था. इसके बाद से ही वह जनता के सामने आने से बच रही हैं और सोशल मीडिया से भी दूर हैं. हालांकि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine`s Day) के मौके पर ट्वीट किया और कुछ फोटोज शेयर कीं.
मेलानिया ट्रंप ने शेयर कीं 3 फोटोज
मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने वैलेंटाइन डे पर 3 फोटोज शेयर कीं और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में बीमार बच्चों के साथ बिताए पल को याद किया.
फोटोज के साथ लिखा प्यारा मैसेज
फोटो शेयर करते हुए मेलानिया ट्रंप ने लिखा, 'इस वैलेंटाइन डे पर मैं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ और चिल्ड्रेन इन के बहादुर और प्रेरणादायक बच्चों को याद करती हूं, जहां मैंने पिछले कुछ वर्षों में कई बार गई हूं. बच्चों को आज और हर रोज प्यार और ताकत भेजती हूं. वैलेंटाइन डे मुबारक हो.'
नहीं लिया डोनाल्ड ट्रंप का नाम
मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के फोटोज शेयर करने के बाद ट्विटर यूजर्स ने कमेंट कर याद दिलाया कि उन्होंने वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के मौके अपने पति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए कुछ नहीं कहा. इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे. इससे माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
20 जनवरी को दिखी थीं पति के साथ
मेलानिया ट्रंप अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ आखिरी बार 20 जनवरी को देखी गई थीं, जब दोनों व्हाइट हाउस से बाहर निकले थे. डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों गोल्फ खेलकर अपना समय बिता रहे हैं. वहीं सुपर बाउल पार्टी में भी मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप के साथ नहीं गई थीं.
पोस्ट नहीं कर पाए ट्रंप
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पिछले महीने कैपिटल हिल हिंसा के बाद अधिकांश सोशल मीडिया साइटों से प्रतिबंधित हैं. इस कारण वह वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ पोस्ट नहीं कर पाए.
व्हाइट हाउस में इस तरह मना वैलेंटाइन डे
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन (Jill Biden) ने वैलेंटाइन डे के लिए व्हाइट हाउस (White House) के फ्रंट लॉन को दिल आकार वाले कार्ड्स से सजाया. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा, 'वैलेंटाइन डे बड़ा है! जिल का पसंदीदा! एक वास्तविक दिन.'
बराक ओबामा ने शेयर की फोटो
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने रविवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर फोटो शेयर की. बराक ने ट्विटर पर मिशेल और उनकी बेटियों मालिया और साशा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तीनों को हैप्पी वैलेंटाइन डे, जो मुझे मुस्कुराने में कभी नाकाम नहीं होते. तुम्हारी चकाचौंध रोशनी सब कुछ तेज कर देती है.'